Delhi JDU LJP RV Seats: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बिहार के अपने सहयोगियों जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के लिए दो सीटें छोड़ी हैं। बीजेपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बुराड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP(RV) दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।जदयू ने बुराड़ी से शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। लोजपा के हिस्से में आई आरक्षित देवली सीट पर अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।
बुराड़ी विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 – दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बुराड़ी विधानसभा सीट जदयू को दी थी लेकिन जदयू प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार चुनाव हार गए थे। पिछले चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा को 139598 वोट हासिल हुए थे जबकि जदयू के शैलेंद्र कुमार को 51440 वोटों से संतोष करना पड़ा था।
बुराड़ी विधानसभा सीट पर पूर्वांचलियों का दबदबा माना जाता है। संजीव झा यहां से लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में यहां एक बार फिर से संजीव झा और शैलेंद्र कुमार के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
देवली विधानसभा परिणाम 2020 – इस बार देवली विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास को दी गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर प्रकाश जरवाल जीते थे। वह यहां से लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें यहां उतारा है। पिछले चुनाव में प्रकाश जरवाल ने 92575 वोट हासिल कर बीजेपी के अरविंद कुमार को हराया था। अरविंद कुमार को 52402 वोट हासिल हुए थे।
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने गुरुवार दोपहर प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी की। बीजेपी ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इस लिस्ट में पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय जबकि बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को मैदान में उतारा है।
शिखा राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के सौरभ भारद्वाज से होगा जबकि अनिल वशिष्ठ का मुकाबला आप सरकार के मंत्री गोपाल राय से होगा।शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बीजेपी ने बवाना से रवीन्द्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है।