Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौर शामिल हैं। इस्तीफा देेने वाले विधायकों में विधायक नरेश यादव, विधायक पवन शर्मा और विधायक गिरीश सोनी भी शामिल हैं। इन सभी विधायकों को आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में से एक भूपिंदर सिंह जून ने कहा, “हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है, उम्मीदवारों की सूची 9 दिसंबर को आई थी और आज 31 जनवरी है, इसलिए इस बीच हमने इस पर विचार किया और फैसला लिया। जिस विचारधारा के साथ आप आई थी, वह उससे दूर हो गई है…आलाकमान में 4-5 लोग हैं जो पूरी तरह से भ्रष्ट हैं और उनके खिलाफ शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल मामले में आरोप पत्र दर्ज हैं…”
एक अन्य विधायक मदन लाल ने कहा, “इस पार्टी में काम करने का मन नहीं करता, यही सबसे बड़ा कारण है, हमने इस बारे में कई बार सोचा, भले ही हमें टिकट नहीं मिला, हम डेढ़ महीने से ज्यादा पार्टी में रहे लेकिन जिन लोगों को पार्टी ने टिकट दिया, उनका प्रदर्शन, पार्टी का प्रदर्शन, ऐसा लगता है कि पार्टी ने गलती की… पार्टी अपनी विचारधाराओं से दूर जा रही है…”
AAP ने क्या कहा?
इस्तीफा देने वाले विधायकों की आलोचना करते हुए AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि ये सभी अपनी विधानसभाओं में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसीलिए उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। रीना गुप्ता ने कहा कि टिकट नहीं मिलने के बाद अब वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह राजनीति का हिस्सा है।
7 आप विधायकों के इस्तीफे पर बीजेपी ने कसा तंज – बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले उनके दो दलित नेताओं ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी दलितों के खिलाफ है, फिर इनकी महिला सांसद ने इनपर गंभीर आरोप लगाए। अब उनकी पार्टी में भ्रष्टाचार से तंग आकर आज 7 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इससे पता चलता है कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है, बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया प्रहार
दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके साथ खुली बहस की चुनौती स्वीकार नहीं की क्योंकि उनमें दिल्ली से जुड़े सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है।
संदीप दीक्षित ने यह भी दावा किया कि नई दिल्ली में केजरीवाल की जमानत आज ही जब्त हो गई। संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर दो बजे जंतर-मंतर पहुंचकर बहस करने की चुनौती थी। उन्होंने इसके लिए जंतर-मंजर पर मंच भी बनाया था।
उन्होंने कहा, “तय समय से 45 मिनट तक इंतजार करने के बावजूद केजरीवाल जी नहीं पहुंचे…. केजरीवाल जी, आपने आज यहां नहीं आकर, सवालों का जवाब का हिम्मत नहीं दिखाकर यह बताया है कि अभी आपकी जमानत जब्त हो गई है, चुनाव में देखते हैं क्या होता है।”
उनका कहना था, “केजरीवाल जी ने कहा था कि दिल्ली में झुग्गीवालों को पक्के मकान देंगे। 2013 में कांग्रेस ने 70 हजार मकान बनाए थे, वो मकान हमारे झुग्गीवालों को बंट जाने चाहिए थे, लेकिन नरेला में सारे मकान खंडहर पड़े हैं।”
पूर्व सांसद ने सवाल किया, “आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 साल में दिल्ली के लिए कितने घर बनाए हैं? दिल्ली में कितनी बसें खरीदी गई हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं हुए।”
