Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड मार्जिन से विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी द्वारा अभी तक जारी की गई प्रत्याशियों की दो लिस्टों में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट नए उम्मीदवारों पर दांव लगाया गया है। जिन विधायकों के आम आदमी पार्टी ने टिकट काटे हैं, उनमें सीलमपुर के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान भी हैं। अब्दुल रहमान मंगलवार शाम कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

अब्दुल रहमान सीलमपुर से कांग्रेस के पुराने नेता और पांच बार के विधायक मतीन अहमद के बेटे जुबैर को टिकट दिए जाने से नाराज थे। जुबैर अहमद इसी साल अक्टूबर में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अब आम आदमी पार्टी ने अब्दुल रहमान की जगह जुबेर को सीलमपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अब्दुल रहमान को सीलमपुर विधानसभा सीट पर 70 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और उन्होंने करीब 37 हजार वोटों से बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को हराया था। अब्दुल रहमान अभी उन 16 विधायकों में शामिल हैं, जिनके आम आदमी द्वारा टिकट काट दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी की आने वाले लिस्टों में ऐसे विधायकों की संख्या में इजाफा होना संभव है।

जिनके टिकट काटे, उनके लिए दूसरा प्लान

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिन विधायकों के टिकट काटे जा रहे हैं, उनके लिए पार्टी के दूसरा प्लान है। उन्होंने बताया कि जिन विधायकों के टिकट काटे जा रहे हैं, आगे चलकर उनकी वफादारी पर भरोसा करते हुए पार्टी उन्हें संगठन के विस्तार के लिए पार्टी के स्ट्रक्चर में इस्तेमाल कर सकती है।

Delhi Elections Candidate List: आपकी सीट पर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किसे बनाया प्रत्याशी? यहां देखिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट

AAP सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि टिकट कटने के तुरंत बाद पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शहर में अपने संगठन के विधायकों का इस्तेमाल करेगी। आगे चलकर, इन नेताओं को विशेष रूप से जो अन्य राज्यों के प्रभारी हैं, उन्हें AAP के राष्ट्रीय पदचिह्न का विस्तार करने में मदद करने के लिए वहां भेजा जाएगा।

आप ने गुलाब सिंह और दिलीप पांडे के भी टिकट काटे

आम आदमी पार्टी द्वारा अभी तक जारी की गई लिस्टों में जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें मटियाला विधायक गुलाब सिंह और तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे हैं। इन दोनों ही नेताओं ने दिल्ली और बाहर संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वाहन किया है।

गुलाब सिंह गुजरात में आम आदमी पार्टी के स्टेट इंचार्ज और इलेक्शन इंचार्ज रहे हैं। दिलीप पांड दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक थे। वह एमसीडी के इंचार्ज भी थे और यूपी में भी आम आदमी पार्टी संगठन की गतिविधियों का हिस्सा रहे हैं।

आप सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि गुलाब सिंह और दिलीप पांडे हार्डकोर आप नेता है, अवसरवादी नहीं। इनकी तरह कई और नेता भी ऐसे हैं, जो आप के लिए समर्पित हैं। इन सभी नेताओं को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय लेवल पर विस्तार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें