Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2700 करोड़ का राजमहल है। जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने उनसे मुख्यमंत्री आवास छीन लिया है।
बताना होगा कि दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास का आवंटन 3 महीने में दो बार रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के बारे में बीजेपी और इसके सारे नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2700 करोड़ का राजमहल है। प्रधानमंत्री दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं, 10 लाख रुपए की पेन का इस्तेमाल करते हैं, उनके पास 5000 सूट हैं और 6700 जूते की जोड़ियां हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के घर में 300 करोड़ के कालीन पीछे हुए हैं और इसमें सोने के तार लगे हुए हैं। 200 करोड़ का जूमर है और उसमें हीरे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को देश की जनता को और मीडिया को दिखाया जाना चाहिए और हम भी उस राजमहल को देखना चाहते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि कल मीडिया के सामने इस बात का फैसला होना चाहिए कि एक ओर मुख्यमंत्री का घर है और दूसरी ओर मोदी का राजमहल है।
इससे पहले सीएम आतिशी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट रद्द कर दिया और तीन महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है। आतिशी ने कहा कि इससे पहले उनके घर का सामान बाहर निकालकर बाहर फेंक दिया था।
कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी ने कहा, “बीजेपी को ऐसा लगता है कि वह घर छीनकर, गाली-गलौज करके, मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करके उन कामों को रोक देंगे जो हम दिल्ली वालों के लिए करना चाहते हैं लेकिन ये काम कभी नहीं रुकेंगे।” उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वालों के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
आतिशी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली में किसी के भी घर पर जाकर रहूंगी और दिल्ली वालों के लिए दोगुने जज्बे के साथ काम करूंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे।
वोटों का घोटाला करने का लगाया था आरोप
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आप और बीजेपी के बीच लड़ाई तेज हो गई है। आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बहुत बड़ा घोटाला कर रही है। बताना होगा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही कांग्रेस, AAP-BJP को कितनी सीटों पर दे पाएगी टक्कर?, क्लिक कर पढ़िए खबर।