Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 22 विधानसभाओं में जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा में हारने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, सीए विकास बग्गा, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, अखिलेश पति त्रिपाठी, आदिल अहमद खान, दुर्गेश पाठक, मोहिंदर गोयल, सरित सिंह, जितेंद्र शंटी, सतेंद्र जैन, बंदना कुमारी भी चुनाव हार गए हैं।
बीजेपी के ये दिग्गज हारे चुनाव – बीजेपी के जो बड़े प्रत्याशी चुनाव हारे, उनमें बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, चांदनी चौक से सतीश जैन, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, पटेल नगर से राजुकमार आनंद शामिल हैं।
कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शनिवार को चर्चा तेज हो गई। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। उनके अलावा आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल है।
BJP की जीत पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”
आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम जनता के जनादेश को बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।”
मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार – जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।” उन्होंने कहा, “अगर लोगों ने बीजेपी की सरकार चुनी है तो बीजेपी को काम करना होगा। अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जिम्मेदारी लेंगे। अगर कोई गलती हुई है तो हम उसका विश्लेषण करेंगे और बाद में उस पर चर्चा करेंगे।”
कुमार विश्वास बोले दिल्ली मुक्त हुई – कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं…”
Milkipur Up Chunav Results | New Delhi Election Result 2025
Delhi Chunav Result LIVE: सुलतानपुर माजरा सीट पर आप के मुकेश कुमार अहलावत 750 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 3395 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के करम सिंह कर्मा को 2645 वोट हासिल हुए।
Delhi Chunav Result LIVE: चांदनी चौक विधानसभा सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर चल रही है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह साहनी 3922 वोट हासिल कर चुके हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मुदित अग्रवाल चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर बीजेपी के सतीश जैन हैं, उन्हें अभी तक सिर्फ 33 वोट मिले हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: आम आदमी पार्टी राजिंदर नगर- दुर्गेश पाठक, त्रिलोकपुरी – अंजना पारचा, सीमापुरी – वीर सिंह धींगान और बाबरपुर से गोपाल राय आगे हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 15 सीटों पर आगे है। आइए आपको बताते हैं किन सीटों पर बीजेपी आगे है।
1 बवाना – रविंदर इंद्रराज सिंह
2 किरारी(9)-बजरंग शुक्ला
3 ट्राई नगर(16)-तिलक राम गुप्ता
4 बल्लीमारान(22) – कमल बागरी
5 मादीपुर(26)-कैलाश गंगवाल
6 द्वारिका(33) – परदुयम्न सिंह राजपूत
7 नजफगढ़(35)-नीलम पहलवान
8 पालम(37)-कुलदीप सोलंकी
9 कस्तूरबा नगर(42)-नीरज बसोया
10 आर.के. पुरम(44) – अनिल कुमार शर्मा
11 छतरपुर(46)-करतार सिंह तंवर
12 संगम विहार(49)चंदन कुमार चौधरी
13 विश्वास नगर(59) – ओम प्रकाश शर्मा
14 शाहदरा(62)-संजय गोयल
15 करावल नगर(70)-कपिल मिश्रा
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, करावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं। कपिल मिश्रा यहां तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, आप दो सीटों पर आगे चल रही है। आप राजिंदर नगर और बाबरपुर सीट पर आगे है। राजिंदर नगर से दुर्गेश पाठक औऱ बाबरपुर से गोपाल राय आप के उम्मीदवार हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी छह सीटों पर आगे है।
किरारी-बजरंग शुक्ला
त्रिनगर-तिलक राम गुप्ता
संगम विहार -सी हंडन कुमार चौधरी
विश्वास नगर-ओम प्रकाश शर्मा
शाहदरा-संजय गोयल
करावल नगर-कपिल मिश्रा
Delhi Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी तीन सीटों पर आगे है। ये सीटें संगम विहा, शहादरा और विश्वास नगर हैं।
Delhi Chunav Result LIVE: कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला सीएम आतिशी से है।
Delhi Chunav Result LIVE: ग्रेटर कैलाश से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने कहा – मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी…आप द्वारा लगाए गए आरोप इस बात के सबूत हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं…दिल्ली के लोग भी अन्य राज्यों की तरह विकास चाहते हैं जहां डबल इंजन सरकार है।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: घोंडा विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार सुंदर लोहिया ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। सुंदर लोहिया ने कहा – मैंने आप उम्मीदवार गौरव शर्मा को अपना समर्थन दिया है। अगर कोई पार्टी बीआर अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती है तो वह आम आदमी पार्टी है।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, दो सीटों पर बीजेपी आगे है। बीजेपी के ओपी शर्मा विश्वास नगर और शाहदरा से विपुल गोयल आगे चल रहे हैं।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE:आरके पुरम से बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा ने जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि यहां हम जीत रहे हैं और दिल्ली में सरकार बना रहे हैं। अगले तीन चार घंटों में रिजल्ट साफ हो जाएंगे।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा विधानसभा सीट पर मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। इनके अलावा मालवीय नगर से सोमनाथ भारती भी पीछे चल रहे हैं।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह दिल्ली वालों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। बीजेपी सरकार बनाएगी।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी और केजरीवाल चौथी बार सरकार बनाएंगे।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: ज्यादातर विधानसभा सीटों पर मत पत्रों की गिनती चल रही है। डाक वोट्स की गिनती पूरी होते ही ईवीएम वोट्स गिने जाएंगे। इस बीच पटेल नगर से बीजेपी के उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने कहा – इस सरकार ने झूठे आरोप लगाए हैं। लोग काम चाहते हैं और वे इस सरकार से थक चुके हैं।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा – हमारा मानना है कि आप भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था। एक तरफ आप थी तो दूसरी तरफ पूरी व्यवस्था थी… यह दो मॉडलों के बीच का चुनाव था।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: मालवीय नगर से आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा – मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की… एग्जिट पोल बीजेपी ऑफिस में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: अलका लांबा ने कहा- मैं कालका जी और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करती हूं। दिल्ली ने अपना फैसला सुना दिया है। नतीजे चाहे जो भी हों, हम चुनाव में उठाए गए मुद्दों के लिए लड़ते रहेंगे। अगर मैंने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा झूठा देखा है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने सिर्फ आरोप लगाए और भाग गए। वह नई दिल्ली में आप का पहला ‘विकेट’ होगा। अगर वह हार रहे हैं, तो जाहिर है कि आतिशी और मनीष सिसोदिया भी हार रहे हैं।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव में डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। सुबह 8.30 बजे ईवीएम खोले जाएंगे।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: मनीष सिसोदिया ने कहा- “परिणाम वाले दिन हर किसी को चिंता होती है। हम भी इंसान हैं… लेकिन, हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है। लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है। हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं… लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है जो बस कुछ घंटों बाद घोषित किया जाएगा…”
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता भी विकास चाहती है। कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरी की ए-बी टीम हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप एक दूसरे की ‘ए’ और ‘बी’ टीम हैं लेकिन इस बार सभी गठबंधन विफल हो जाएंगे और बीजेपी सरकार बनाएगी।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा – यह कोई साधारण चुनाव नहीं था, बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी। वह चौथी बार CM बनेंगे…
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: चुनाव परिणाम से पहले मीडिया से बात करते हुए शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा – कैंपने के दौरान हमने देखा कि शीला दीक्षित आज भी हर घर में जिंदा हैं। यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 साल तक इसकी देखभाल की। हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि सीएम ने पिछले 10 सालों में अपनी विधानसभा का दौरा तक नहीं किया। सड़कों की हालत खराब है, पानी-बिजली नहीं है। अगर सेंट्रल दिल्ली की हालत यह है, तो मैं यह सोचना भी नहीं चाहता कि बाकी दिल्ली की क्या स्थिति होगी।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: कालकाजी मंदिर में पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में अलका लंबा ने कहा- मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कालका जी के दर्शन से की थी… हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है। अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अलका लांबा ने चुनाव परिणाम से पहले मंदिर जाकर पूजा की है। उनका मुकाबला सीएम आतिशी और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से है।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: मोती नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा – जिस तरह से लोगों से हमें प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे न सिर्फ मोतीनगर बल्कि पूरी दिल्ली में बीजेपी 50 से अधिक सीटों के साथ जीतने जा रही है… लोग समस्याओं से जूझ रहे थे… लेकिन उनके सवालों का जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा था। उनकी कोशिशें विफल हो गई हैं। आज 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी।
Delhi Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: कस्तूरबा नगर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा – सत्य और हमारी मेहनत की जीत होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे।
