दिल्ली के एक्यूआई में 155 अंकों की कमी आयी है। दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ और यह पिछले दिन के 373 से 55 अंक घटकर 218 पर आ गया। विशेषज्ञों ने इस बदलाव के पीछे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश और तेज हवा को प्रमुख कारक बताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे समग्र एक्यूआई 218 ​​दर्ज किया गया जो बृहस्पतिवार के 373 से कम है। गुरुवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में था। सीपीसीबी द्वारा विकसित समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला है कि समग्र एक्यूआई में सुधार हुआ है लेकिन एक स्टेशन ने 307 की रीडिंग के साथ बहुत खराब श्रेणी दर्ज की है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में कमी

बृहस्पतिवार को, शहर के 38 निगरानी स्टेशन में से 37 ने 300 से ऊपर की रीडिंग के साथ ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता की सूचना दी। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के लिए मौसम की स्थिति और हवा दोनों ही महत्वपूर्ण थे। उन्होंने बताया कि बाहरी दिल्ली और आसपास के इलाकों, जैसे फरीदाबाद और नोएडा में हुई हल्की बारिश ने प्रदूषकों को कम करने और हवा को साफ करने में मदद की।

पढ़ें- प्रदूषण को लेकर आई सरकारी रिपोर्ट

दिल्ली के AQI में कमी

महेश पलावत ने कहा, ‘‘हवा का भी इसमें योगदान रहा, जबकि कल शहर में हवा शांत थी, आज इसकी गति बढ़कर लगभग 7-8 किलोमीटर/घंटा हो गई, जो सुधार का एक कारण हो सकता है।’’ दिवाली के बाद से वायु गुणवत्ता में गिरावट का सामना कर रही दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 के साथ ‘बेहद खराब’ दर्ज किया गया, जो पिछले तीन साल में सबसे अधिक है। हालांकि, दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (एक्यूआई) का अनुमान है कि शनिवार से 3 नवंबर तक शहर की वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में ही रहने की आशंका है।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसमी औसत से चार डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 5.5 डिग्री अधिक था। शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

पढ़ें- दिल्ली में कृत्रिम बारिश वायु प्रदूषण का स्थायी समाधान नहीं, पर्यावरणविदों ने बताया यह तरीका

(इनपुट-भाषा)