दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह शिकायत दर्ज कर ली है। यात्री ने आरोप लगाया था कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उससे मारपीट की थी।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पीड़ित अंकित दीवान ने कहा कि जयपुर में अपनी छुट्टी बिताकर वापस लौटने के बाद उन्होंने ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दीवान ने कहा,”मामले को लेकर मुझे पल-पल की जानकारी है और दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर मैंने आधिकारिक शिकायत दर्ज करा ली है। जब तक पुलिस की ओर से कोई अपडेट मुझे नहीं मिल जाता मैं मामले पर कुछ नहीं कहूंगा।

एयरपोर्ट पुलिस कर रही जांच

आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे शिकायत की जांच कर रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बाद आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना शुक्रवार को घटी जब एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर आरोप लगा कि उसने एक यात्री पर हमला किया है। खबरों के मुताबिक, पायलट ने टर्मिनल 1 पर दीवान और उनके परिवार पर स्टाफ सुरक्षा जांच क्षेत्र के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के दौरान दीवान पर हमला किया जिससे वह घायल हो गए।

पायलट ने किया यह दावा

रविवार को पायलट विरेंद्र सेजवाल ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर इस घटना को गलत तरीके से पायलट वर्सेज यात्री के तौर पेश किया, जो कि सही नहीं है। अपने बयान में सेजवाल ने आरोप लगाया कि दीवान ने उन्हें गाली दी और वह लगातार गाली दे रहे थे। यहां तक की उन्हें धमकी भी दी।

शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने घटना की जांच के आदेश दिए। टाटा ग्रुप एयरलाइन ने पायलट को आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया।

दीवान ने एक्स पर किया था पोस्ट

दीवान ने एक्स पर पोस्ट किया कि स्पाइसजेट फ्लाइट के सिक्योरिटी चेक के दौरान वह और उनका परिवार, जिसमें उनके चार माह की बच्ची शामिल है, कर्मचारियों और कम गतिशीलता वाले व्यक्तियों के लिए बने सिक्योरिटी चेक रूम इस्तेमाल करने को कहा गया था।

यात्री दीवान के मुताबिक, उनका सेजवाल के साथ कहासुनी हुई, जो एयरलाइन स्टाफ स्टाफ सदस्यों के साथ लाइन में लगे हुए थे। इसके बाद पायलट ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना के दौरान सेजवाल आधिकारिक ड्यूटी पर तैनात नहीं थी और वह एक यात्री के साथ इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहा था।