सर्दियां नजदीक आते ही दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। दिल्ली एनसीआर में हवा का स्तर खराब होते ही कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) सब कमेटी ने सर्वसम्मति से पूरे दिल्ली NCR में GRAP के स्टेज – I के तहत 27 पॉइंट एक्शन प्लान लागू करने का फैसला किया है। यह एक्शन प्लान मंगलवार 15 अक्टूबर सुबह आठ बजे से पूरे दिल्ली एनसीआर में लागू हो जाएगा।

GRAP के पहले चरण में किस पर फोकस? – सर्दियों के एंटी पॉल्यूशन उपायों में शामिल GRAP की प्रथम स्टेज में कंस्ट्रक्शन साइट्स पर डस्ट मिटिगेशन, उचित वेस्ट मैनेजटमेंट और नियमित तौर पर रोड की सफाई शामिल है।

इसके अलावा GRAP की पहली स्टेज में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्त रोक, बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट और उद्योगों, बिजली संयंत्रों तथा ईंट भट्टों पर उत्सर्जन नियंत्रण को अनिवार्य करता है। स्टेज – I में खुले में कचरा जलाने पर बैन, डीजल जनरेटर के उपयोग को सीमित करना और खाने वाली जगहों पर कोयले या लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

कैसे कराई जाती है आर्टिफिशियल बारिश, क्या प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली में भी संभव है ये प्रक्रिया?

आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 234 (खराब श्रेणी) रहा।