दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के बीच राज्य के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के परिवहन मंत्रियों को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में गोपाल राय ने इन राज्यों से दिल्ली में डीजल द्वारा संचालित बसों पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। गोपाल राय ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली में डीजल बसें न भेजें बल्कि यहीं की तरह सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करें।
तीन राज्यों के परिवहन मंत्रियों को पत्र लिखते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में डीजल के एमिशन के कारण भी हवा खराब हो रही है। इससे यहां के नागरिकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गोपाल राय ने लिखा कि डीजल से संचालित बसों से हार्मफुल पॉल्यूशन फैलता है, जोकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बनता है। ऐसे में इन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों की भी बुलाई बैठक
गोपाल राय ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों की भी बैठक बुलाई है। दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है और बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुकी है। दिल्ली में GRAP 2 भी लागू किया जा चुका है। ऐसे में कई चीजों पर पाबंदी भी लगाई जा चुकी है।
जहरीली हुई दिल्ली की आबोहवा, रेड जोन में पहुंचे 16 इलाके; आज से लागू हुआ GRAP 2
मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली की हवा सबसे अधिक जहरीली है। दिल्ली के आनंद विहार में AQI 377 दर्ज किया गया, जो दिल्ली के किसी भी शहर में सबसे अधिक है।
दिल्ली में लागू हुआ GRAP 2
इस बीच दिल्ली में GRAP 2 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी इतनी कम रही कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग भी धुंधली दिखाई देने लगी। लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है और आंखों में जलन हो रही है। GRAP को ऐसे ही समय में लागू किया जाता है, जब सरकार को दिल्ली में खराब होती हवा की स्थिति को कंट्रोल करना होता है।GRAP-2 की पाबंदियों के मुताबिक प्राइवेट गाड़ियों को कम करने के लिए गाड़ियों की पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा।