Delhi Air Pollution News: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली हांफ रही है। राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 500 या उससे ज्यादा तक पहुंच चुका है। लोगों को सांस लेने में काफी पेरशानी हो रही है। धुंध की वजह से ट्रेनें और उड़ानों पर भी काफी असर पड़ाहै। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार सुबह कम से कम 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 9 अन्य को रद्द कर दिया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने आनंद विहार, बवाना और जहांगीरपुरी जैसे प्रमुख हॉटस्पॉट में AQI का स्तर 500 बताया। आरके पुरम, द्वारका और मुनका जैसे अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का खतरनाक स्तर 498 से 499 के बीच दर्ज किया गया। दिल्ली के अलावा अगर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां भी लोगों का घर से निकलना काफी मुश्किल हो चुका है। नोएडा में औसत एक्यूआई 433 दर्ज किया गया है। वहीं गुरुग्राम में एक्यूआई 292 रहा। साथ ही फरीदाबाद में 192 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

आज की ताजा खबर

दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद

जहरीली होती हवा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 12वीं कक्षा तक की कोई भी क्लास फिजिकली नहीं चलेगी और अब इसकी जगह ऑनलाइन क्लास चलेगीं। साथ ही, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने भी 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला किया है।

पिस रही जनता, प्रदूषण पर हो रही सिर्फ राजनीति

हरियाणा के गुरुग्राम में 19 नवंबर से 23 नवंबर तक या अगली सूचना तक 12वीं तक की सभी क्लास निलंबित कर दी गई हैं। गाजियाबाद, जहां AQI 450 तक पहुंच गया है ने भी स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई करने का निर्देश दिया है। गौतम बुद्ध नगर में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों को सभी फिजिलकी क्लास चलाने का निर्देश दिया है। हालांकि, इसके बाद भी आज कई स्कूल खुले हुए हैं।

प्रदूषण की वजह से दिल्ली के ऑफिस की बदली टाइमिंग

दिल्ली में पॉल्यूशन के खतरनाक लेवल को देखते हुए सरकारी ऑफिसों की टाइमिंग भी बदल गई है। अब एमसीडी के ऑफिस में सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक काम होगा। वहीं दिल्ली सरकार के ऑफिस में 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक काम होगा। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप का चौथा फेज लागू कर दिया है। संबंधित खबर के लिए यहां क्लिक करें…