दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार को लगातार सातवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। आज सुबह 7 बजे AQI 384 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। AQI 457 के साथ आनंद विहार सबसे प्रदूषित स्थान रहा, इसके बाद जहांगीरपुरी रहा जिसका AQI 440 था। यह दोनों ही एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणियों में आते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में धुंध की स्थिति के साथ-साथ हल्की हवाएं चलने की संभावना है।
SAFAR India के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी 400 का आंकड़ा पार कर गई। SAFAR इंडिया के अनुसार, मुंडका, विवेक विहार, अशोक विहार, न्यू मोती बाग, आनंद विहार, रोहिणी और द्वारका सेक्टर 8 प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में से थे।
दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण हरियाणा के सोनीपत में हैं, जहां एक्यूआई 373 दर्ज किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में 329, नोएडा में एक्यूआई 316 और फरीदाबाद में एक्यूआई 312 है। गुरुग्राम में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया।
दिल्ली से सटे शहरों का AQI
दिल्ली से सटे हरियाणा के कई शहरों पर स्मॉग की चादर छाईं हुई है। प्रदेश के 14 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है। यहीं नहीं चार जिले रेड जोन में चले गए हैं, जिनमें एक्यूआई 300 के पार है। इनमें हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम और चरखी दादरी शामिल है। हिसार जिले का एक्यूआई 379 पहुंच गया है। हरियाणा के 8 शहरों में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया है। जबकि 18 शहरों में एक्यूआई 300 से ऊपर है। इसके अलावा रोहतक में एक्यूआई 337, हिसार में एक्यूआई 334 और फरीदाबाद में एक्यूआई 312 रहा।
अमृतसर और लुधियाना में कम हुआ प्रदूषण
पंजाब में अमृतसर और लुधियाना में प्रदूषण में सुधार देखने को मिला है। अमृतसर, जो बीते दिन देश का सबसे प्रदूषित शहर था, वहां AQI 200 से भी नीचे आकर 188 पर पहुंच गया है। इसी तरह लुधियाना का AQI 184 दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ सहित जालंधर, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, और पटियाला में AQI अभी भी 200 के पार है।
पटना में AQI 200 के पार
बिहार की राजधानी पटना में AQI 200 के पार चला गया है तो वहीं पटना से सटे हाजीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चला गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह नौ बजे हाजीपुर में AQI बेहद ही खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 315 है। राजधानी पटना में AQI 281 दर्ज किया गया है। यह AQI भी खराब श्रेणी में आता है।
पाकिस्तान में AQI 1000 पार
पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का असर हरियाणा और पंजाब पर भी पड़ रहा है। दो दिन पहले लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1700 के आसपास था। मंगलवार सुबह भी लाहौर का AQI 666 दर्ज किया गया। रविवार को लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर था।
