मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुर्सी संभालने के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण कम करने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। सीएम ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मीटिंग की है। इसमें अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी कि कैसे दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को और कम किया जा सके। सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद मीडिया वालों को बताया कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए किस तरह के इंतजाम कर रही है।

वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “हमने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने की योजना मुख्यमंत्री के सामने रखी है। मुख्यमंत्री ने कई सुझाव भी दिए हैं, हम कूड़े के पहाड़ों को तय सीमा के अंदर खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इन सभी चीजों पर एक गहन चर्चा हुई है।”

दिल्ली के प्रदूषण के हॉटस्पॉट वाले एरिया में होगा ये काम

प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सड़कों के सेंट्रल वर्ज और किनारों पर इलेक्ट्रिक पोल्स पर मिस्ट/वॉटर स्प्रिंक्लर्स लगाने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश प्रदूषण के हॉटस्पॉट वाले दिल्ली के 13 क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

पढ़ें- ‘दिल्ली से हार का बदला लेना चाहती है AAP’, परवेश वर्मा का आरोप

पर्यावरण विभाग करेगा समय-समय पर औचक निरीक्षण

यह कदम मुख्य रूप से हवा में मौजूद PM2.5 और PM10 जैसे खतरनाक धूल कणों के उत्सर्जन को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। आदेश के तहत लोक निर्माण विभाग (PWD), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली नगर निगम (MCD), नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

साथ ही सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी नियुक्त करें जो रोजाना कार्यों की निगरानी, अनुपालन और रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार होंगे। पर्यावरण विभाग समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करेगा।

दिल्ली में 1000 वाटर स्प्रिंक्लर गाड़ियां

वहीं, सीएम रेखा ने बताया कि हमने मीटिंग में विस्तार में चर्चा की कि अलग-अलग क्षेत्रों में जो समस्याएं हैं उन्हें दूर कर सकें। हर एजेंसी के अधिकारियों को साथ बैठकर काम करना होगा। चाहे एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए या पीडब्ल्यूडी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 1000 वाटर स्प्रिंक्लर गाड़ियां लाने की तैयारियां कर ली गई हैं। ये गाड़ियां पूरी दिल्ली में लगाई जाएंगी। दिल्ली का कोई भी कोना नहीं छूटेगा। रेखा गुप्ता ने बताया कि आर्टिफिशियल रेन की भी तैयारियां चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मौजूद ऊंची इमारतों को हम आदेश दे रहे हैं कि अपनी बिल्डिंग के ऊपर स्प्रिंक्लर लगाएं ताकि प्रदूषण के स्तर को घटाने में मदद मिले। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट पर भी स्प्रिंक्लर लगाने होंगे।पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स