राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले लगभग दोगुने हो गए। स्वास्थ्य विभाग की बुधवार की रिपोर्ट में सामने आया कि मंगलवार को 496 की तुलना में बुधवार को 923 नए मामले आए। जो 30 मई के बाद सबसे अधिक है। एक दिन पहले आए मामलों की तुलना में करीब 86 फीसद ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। राहत की बात रही कि बुधवार को एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। मंगलवार को एक की मौत हुई थी।

संक्रमण की दर में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई। बुधवार को संक्रमण दर 1.29 फीसद पर पहुंच गया। जो मंगलवार के संक्रमण दर 0.89 फीसद और सोमवार के संक्रमण दर 0.68 फीसद से काफी ज्यादा है। आकड़ों के मुताबिक बुधवार को 200 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए जिनमें से 55 मरीज आइसीयू में आक्सीजन पर हैं।

दिल्ली में कुल 2,191 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 1068 का घरों में इलाज चल रहा हैं। राज्य में संक्रमण के कारण अब तक कुल 25,107 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14,44,5102 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 2,191 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 1068 घर में एकांतवास में हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पीला अलर्ट जारी है।

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली अब दूसरे चरण की पांबदियों की ओर बढ़ रही है। येलो चेतावनी के बाद अगला अलर्ट ‘एम्बर’ (द्वितीय स्तर का अलर्ट) संक्रमण दर एक फीसद से अधिक होने या नए मामलों की संख्या 3,500 को पार करने या आक्सीजन से लैस बिस्तरों पर मरीजों की संख्या 700 पहुंचने पर जारी किया जाता है। सोमवार को संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए थे, जो नौ जून के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या थी। सोमवार को संक्रमण दर 0.68 फीसद रही, जबकि रविवार को यह दर 0.55 फीसद थी। दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 290 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में येलो अलर्ट जारी हो चुका है। दिल्ली में इस बाबत ऐतिहातिक कदम उठा लिए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 180, शनिवार को संक्रमण के 249 नए मामले आए थे।

ओमीक्रान बहुरूप की संख्या देश में 900 पार
देश में अब तक कोरोना विषाणु के नए बहुरूप ओमीक्रान के 926 मामले आ चुके हैं। ये मामले 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आए। पंजाब में बुधवार को ओमीक्रान को पहला मामला दर्ज किया गया। अब तक 241 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 252 मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 238, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

इसके अलावा तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 39, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश में नौ, ओड़ीशा में नौ, आंध्र प्रदेश में छह, उत्तराखंड में चार, चंडीगढ़ में तीन, जम्मू-कश्मीर में तीन, उत्तर प्रदेश में दो और गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर व लद्दाख में ओमीक्रान बाकी पेज 8 पर का एक-एक मामला दर्ज किया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक नए बहुरूप के 238 मामले आए हैं। इसमें से अब तक किसी को आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। जैन ने बताया कि ओमीक्रान के 57 मरीजों की सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक इससे ज्यादातर संक्रमित विदेश से आए लोग ही हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों पर रोक की जरूरत बताते हुए जैन ने कहा कि बाहर से आने वाले ऐसे लोग भी ओमीक्रान संक्रमित मिले हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण वहां कराई गई जांच में नहीं मिले थे। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्तर पर तैयार है। जैन ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन, दवाइयां और बिस्तर मौजूद हैं। स्थिति पर हमारी लगातार निगाह है।