दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई। बुधवार को कुल 3,028 नए मामले सामने आए। जबकि 27 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान संक्रमण दर 4.73 फीसद रही। दिल्ली में बुधनार को 63982 लोगों की कोरोना जांच की गई। हालांकि मंगलवार की तुलना में नए मामलों की संख्या बुधवार को कम रही।
दिल्ली सरकार की रपट के अनुसार 1331 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 451 मरीज आक्सीजन के सहारे हैं, जिनमें से 99 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 1037 मरीज घरों में एकांतवास में हैं। वहीं बीते दिन हुई मौत के मामलों को मिलाकर दिल्ली में कुल 25,919 मरीजों की अब तक मौत हो
चुकी है।वहीं राजधानी में अब तक कुल 18,35,979 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसमें से 17,95,190 मरीज महामारी से उबर चुके हैं। बुधवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 35,961 दर्ज की गई। वहीं 790 लोगों ने हेल्पलाइन पर काल कर मदद मांगी और 1,542 काल एंबुलेंस के लिए किए गए।
उपराज्यपाल ने शुक्रवार को बुलाई डीडीएमए की बैठक
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब दिल्ली में और अधिक राहत के लिए मांग उठनी शुरू हो गई है। दिल्ली के जिम व फिटनेस केंद्र के मालिकों के साथ कारोबारी भी बाजारों में रात्रि कर्फ्यू खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल ने शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे।
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आई गिरावट के बाद दिल्ली सरकार लगातार राहत दे रही है। इसी के तहत बाजारों में सम-विषम व्यवस्था और हर सप्ताह होने वाले कर्फ्यू से भी राहत दी गई थी। जानकारी के मुताबिक इस बार कोशिश यह भी की जा रही है कि दिल्ली सरकार द्वारा चल रहे तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी खोला जाए। माना जा रहा है कि इसकी मदद से बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षण की गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। उधर दिल्ली के बाजार संघों ने सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने या फिर समय बढ़ाए जाने की अपील की है।