दिल्ली में कोरोना के 1,527 नए मामले आए व संक्रमण की दर 27.77 रही। दिल्ली में गुरूवार को कोरोना की चपेट में आए दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें एक मरीज को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से पीड़ित दो लोगों की मौत के साथ ही इसके चपेट में आए कुल मरने वालों की संख्या 26,549 हो गई है। हालांकि, बुलेटिन में साफ किया गया है कि इसमें सभी मामले में कोरोना मृत्यु का प्राथमिक कारण नहीं था। मरीजों की दूसरी बीमारियों के इलाज के दौरान की गई कोरोना की जांच में अचानक इसकी पुष्टि हुई। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना विषाणु के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,18,777 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1,821 नमूनों की जांच की गई। जबकि 231 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 139 में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है बाकी की कोरोना रिपोर्ट आनी है। इनमें से 59 लोगों को आइसीयू की जरूरत पड़ी है जबकि आइसीयू में भर्ती कुल मरीजों में 39 मरीजों को आक्सीजन की जरूरत भी पड़ी है। जबकि 10 मरीजों का वेंटिलेटर के सहारे इलाज किया जा रहा है।

जल्द बढ़ेगी स्कूलों में सख्ती

दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों पर दिल्ली सरकार नजर रखे हुए है और जल्द ही कोरोना से बचाव के लिए कुछ सख्तियां लौट सकती है। गुरुवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ये संकेत दिए हैं। आतिशि ने कहा कि जल्द ही इस बाबत दिल्ली सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। पिछले सात महीनों में ऐसा पहली बार हुआ। शहर में संक्रमण की दर 23.8 फीसद रही। आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

बच्चों में गंभीर संक्रमण का संकेत नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरूवार को कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि जिससे कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप ‘एक्सबीबी.1.16’ के कारण बच्चों में गंभीर संक्रमण हो रहा है। भारद्वाज ने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कोरोना महामारी की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विशेषज्ञों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, जिससे यह पता चले कि कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप ‘एक्सबीबी.1.16’ के कारण बच्चों में गंभीर संक्रमण हो रहा है। मैं कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दूंगा। कोरोना के इस स्वरूप के संक्रमण के फैलने की आशंका अधिक है।