Rajnath Singh Attack Congress: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के गौचर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ सालों के बाद डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी। वह बिल्कुल भी नजर नहीं आएगी। बीजेपी के नेता ने कांग्रेस के अंदर अंदरूनी कलह की तुलना टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस के घर से की।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को टारगेट करते हुए कहा कि कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी है। वे एक के बाद एक पार्टी छोड़ते जा रहे हैं और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। मुझे डर है कि अब से कुछ सालों में कांग्रेस डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा इलेक्शन के बाद कुछ बच्चे भी पार्टी को नहीं पहचानेंगे।
बिग बॉस के घर की तरह बन गई कांग्रेस- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता रोजाना एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। पार्टी कुछ हद तक टेलीविजन पर बिग बॉस के घर की तरह बन गई है। वे रोजाना एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। उनका यह बयान बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और एनडीए में शामिल होने के बाद आया है। जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण जैसे बड़े नेता शामिल हैं। अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी के राज्यसभा सांसद बन गए।
मैंने कभी किसी पीएम की आलोचना नहीं की
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं आप सभी को एक बात बताना चाहता हूं कि मैंने कभी भी किसी प्रधानमंत्री की आलोचनी नहीं की है। चाहे वह कांग्रेस पार्टी का हो या किसी दूसरी पार्टी का। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। प्रधानमंत्री मोदी ने जन-धन के खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कांग्रेस को डायनासोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह विलुप्ती के कगार पर पहुंच गई है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गई है कि पहाड़ चढ़ना उसके बसकी बात नहीं रह गई है।