लोकसभा में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुद्दे पर हंगामा जारी रहा। ट्रम्प के मुद्दे पर बहस के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गलती कर बैठे। राजनाथ सिंह ने एक मिनट के भीतर एक बार नहीं बल्कि चार बार गलती की। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकीव प्रेसीडेंट ट्रम्प और मोदी की मुलाकात पर बयान दे रहे थे। इसी दौरान वह विदेश मंत्री का गलत नाम बोल गए। उन्होंने एस जयशंकर की जगह जय शंकर प्रसाद बोल दिया। राजनाथ ने इसी नाम को चार बार कहा।
संसद में बहस के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह सच है कि जून में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई थी। लेकिन हमारे विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने स्टेटमेंट देते समय पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया था। इसलिए मैं सर्वाधिक ऑथेंटिक स्टेटमेंट जयशंकर प्रसाद का मानता हूं क्योंकि जिस समय पीएम मोदी और ट्रम्प के बीच बातचीत हो रही थी उस वक्त खुद विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद मौजूद थे’। बता दें कि, पहली बार लोकसभा में चुनकर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं। जबकि, जयशंकर प्रसाद हिंदी जगत के मशहूर साहित्यकार थे।
बता दें कि, बुधवार को ही कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्पष्टीकरण की मांग को लेकर एकजुट विपक्ष ने लगातार दूसरे दिन लोकसभा में हंगामा और सदन से वाकआउट किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि कश्मीर देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय है और इस पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता । हम यह सचाई समझते हैं कि ऐसी कोई भी बात शिमला समझौते के विपरीत होगी। कश्मीर के सवाल पर इसलिये भी कोई मध्यस्थता हम स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि कश्मीर हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय है।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान को लेकर हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।’

