पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। अर्नब गोस्वामी के शो में भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, भारत ने जो कसकर फूका रिहाना, उड़कर पहुंच जाओगी घाना। उन्होंने कहा, ‘मैं तो आज खुश हूं कि विपक्ष इतना कमजोर हो गया है कि उन्हें ग्रेटा, रिहाना, मिया खलीफा की जरूरत पड़ रही है। मजबूत विपक्ष होता तो कहता हम इस सरकार से लड़ सकते हैं।’
उनके जवाब में पैनलिस्ट ने कहा, ‘आंदोलन को गलत दिशा देने के लिए आप साजिश कर रहे हैं।’ इसपर गौरव भाटिया ने कहा, आपने लिली सिंह की बात की। बीच में टोकते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा,इस मामले में वाड्रा जी कर क्या रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने फिर कहा कि आप किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।
गौरव भाटिया ने कहा, मफलर लपेटकर आप अरविंद केजरीवाल के चचेरे भाई बन गए। आप बताइए एमएसपी किस साल से लागू हुई। आप हाथ मत हिलाइए। हाथ हिलाने से स्वेटर फट जाएगा। हाथ हिलाते हुए आप राहुल गांधी के छोटे भाई लगते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, आप लोगों ने शर्म भी बेच दी है। आपकी नजर में जनमानस की भावनाओं की भी कद्र नहीं है।
इसके बाद टोकते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा, मैं महामंडेलश्वर पंचानंद जी से बात करना चाहता हूं। जब वह बोलते हैं तो मैं चुप रहता हूं। आप भी चुप हो जाइए। पैनलिस्ट के बीच तूतू-मैं मैं देखकर अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा, इन्होंने जीवन में एक गमला भी नहीं लगाया होगा इन्हें खेती के बारे में क्या पता। बीच में महिला पैनलिस्ट टोकने लगी तो उन्होंने कहा कि इस तरह डिबेट नहीं होती। इन्हें जुहू बीच पर बैठा दीजिए और वहीं बहस करें।
मुकेश खन्ना ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा, उन्हें तो यह भी नहीं पता कि यह सिंघु बॉर्डर है शंभू बॉर्डर नहीं है। मैं तो किसानों का समर्थक हूं। मैं तो आलोचक हूं नेहरू जी का। उन्होंने आजादी के बाद शहरीकरण क्यों किया। उन्होंने गांवों को क्यों नहीं बचाया। अगर वह गलती नहीं हुई होती तो किसान खुशहाल होते।
