Dearness Allowance: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस बात की जानकारी सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में दी गई।
आदेश के मुताबिक, ‘हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।’ आदेश में कहा गया है कि बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली कर्मचारियों को दिया तोहफा
छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली कर्मचारियों को दिया तोहफा
ठ
छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली कर्मचारियों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बिजली कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर अधिकतम 12,000 रुपये बोनस देने की घोषणा की गई है। सीएम साय ने आगे कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के सभी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि 1999 से 2019 तक लगातार 20 साल तक मैं राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रहा। 20 साल के दौरान हमने राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शिशु मंदिर संस्थानों को, चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में, भवन निर्माण के लिए कम से कम ग्रामीण स्कूलों के लिए 5 लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए 10 लाख रुपये दिए।
ओडिशा सरकार ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का DA
ओडिशा सरकार ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का DA
हरियाण सरकार से पहले अभी हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने राज्य के कर्मचारियों को गुड न्यूज दी थी। मोहन चरण माझी ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। मोहन चरण माझी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए और डियरनेस रिलीफ 3% बढ़ाने का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री आवास द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, डीए को बढ़ाकर 50% से 53% कर दिया गया है। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए भी डीए 3% बढ़ा दिया गया है। ये लोग अक्टूबर महीने में मिलने वाली पेंशन में एडजस्ट की गई राशि प्राप्त करेंगे। ओडिशा सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स का फायदा होगा।
यूपी में दीपावली से पहले आएगी सैलरी
यूपी में दीपावली से पहले आएगी सैलरी
इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूपी की योगी सरकार ने इस महीने दीपावली से पहले ही राज्य के कर्मचारियों की सैलरी जारी करने का ऐलान किया है। निर्देशों के अनुसार, 30 अक्टूबर तक यूपी सरकार के सभी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी ट्रांसफर की जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश के करीब 18 लाख सरकारी कर्मचारियों का फायदा होगा।
इसी तरह बिहार सरकार की तरफ से भी अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले सैलरी देने की बात कही गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 25 अक्टूबर से जारी की जाएगी। इससे आठ लाख सरकारी कर्मचारियों का फायदा होगा।