पिछले 13 दिन से अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत अचानक रविवार (15 दिसंबर) को खराब हो गई है। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध और दुष्कर्म के प्रति मलीवाल अनशन पर बैठी है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में छह महीने के अंदर ही फैसला सुनाया जाए और अपराधियों को मौत की सजा दी जाय। मलीवाल का विरोध सड़क से संसद तक भी पहुंच गया है और विपक्ष इसको लेकर सरकार को कई बार घेर भी चुका है।

मलीवाल की बीगड़ी तबीयतः बता दें कि 13 दिन से अनशन पर बैठी मलीवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई दिनों से अनशन पर बैठने के वजह से उनकी हालत खराब हुई है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी शनिवार रात तबियत खराब हो गई थी और चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

Hindi News Today, 15 December 2019, Hindi Samachar LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है उनकी मांगः इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार (14 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की थी। बता दें कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर निस्तारित करने और मौत की सजा का भी प्रावधान है। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अभी तक के ‘उदासीन रवैया’ पर दुख जताया।

संसद में उठ चुका है मालीवाल की मांगों को पूरा करने का मुद्दाः बता दें कि इससे पहले टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने स्वाति मालीवाल की भूख हड़ताल का मुद्दा लोकसभा में उठाया था और कहा था कि उनकी मांग को पूरा किया जाय। सांसद मालीवाल से मिलने भी गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी हालत दिन पर दिन खराब होते जा रही है। वहीं इस पर बीजेपी ने सांसद पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।