दिल्ली के लाल किला पर सोमवार को कार ब्लास्ट की घटना के दो दिन बाद बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) और मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित पांच एयर पोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के बाद एयर पोर्ट पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस को शाम करीब 4 बजे एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली थी, जिसमें बताया गया था कि मुंबई , तिरुवनंतपुरम, चेन्नई और गोवा के हवाई अड्डों के अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के टर्मिनल 3 पर बम रखा गया है। हालांकि, शुरुआती जांच के बाद, बम की खबर को अफवाह घोषित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने खतरे का आकलन किया और पाया कि इसमें कोई दम नहीं है।

इंडिगो एयरलाइंस को आया धमकी भरा ईमेल

सूत्रों के अनुसार, एयरलाइंस को दोपहर में एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि पांचों हवाई अड्डों पर 24 घंटे के भीतर हमला किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि संदेश प्राप्त होने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक हुई और बाद में घोषित कर दिया गया कि इसमें ‘कोई दम नहीं’ था। फिलहाल इंडिगो की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।

पढ़ें- उमर नबी ही चला रहा था कार, डीएनए टेस्ट से हुई पुष्टि

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हुए विस्फोट के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा और जांच कड़ी कर दी गई है। विमान और विमान केटरिंग सेवाओं की पूरी तलाशी, एयर एम्बुलेंस सहित गैर-निर्धारित उड़ान संचालन की कड़ी निगरानी, यात्रियों के सामान की औचक जांच जैसे उपाय नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने लागू किए हैं।

दिल्ली विस्फोट का CCTV फुटेज

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को भारी यातायात के बीच i20 कार में विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का सटीक क्षण रिकॉर्ड हुआ है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक यातायात कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई फुटेज में कार को ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के बीच धीरे-धीरे चलते हुए देखा जा सकता है और फिर अचानक वह आग की लपटों में घिर जाती है। कुछ ही सेकंड में कार आग के एक विशाल लाल गोले में घिर जाती है, जिसके बाद आसमान में धुएं का एक घना गुबार उठता है, जिससे आसपास के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगते हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से दो मौलवी गिरफ्तार

(भाषा के इनपुट के साथ)