दिल्ली के लाल किला पर सोमवार को कार ब्लास्ट की घटना के दो दिन बाद बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) और मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित पांच एयर पोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के बाद एयर पोर्ट पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस को शाम करीब 4 बजे एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली थी, जिसमें बताया गया था कि मुंबई , तिरुवनंतपुरम, चेन्नई और गोवा के हवाई अड्डों के अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के टर्मिनल 3 पर बम रखा गया है। हालांकि, शुरुआती जांच के बाद, बम की खबर को अफवाह घोषित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने खतरे का आकलन किया और पाया कि इसमें कोई दम नहीं है।
इंडिगो एयरलाइंस को आया धमकी भरा ईमेल
सूत्रों के अनुसार, एयरलाइंस को दोपहर में एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि पांचों हवाई अड्डों पर 24 घंटे के भीतर हमला किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि संदेश प्राप्त होने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक हुई और बाद में घोषित कर दिया गया कि इसमें ‘कोई दम नहीं’ था। फिलहाल इंडिगो की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हुए विस्फोट के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा और जांच कड़ी कर दी गई है। विमान और विमान केटरिंग सेवाओं की पूरी तलाशी, एयर एम्बुलेंस सहित गैर-निर्धारित उड़ान संचालन की कड़ी निगरानी, यात्रियों के सामान की औचक जांच जैसे उपाय नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने लागू किए हैं। भाषा
