बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अपने बयान के लिए मायावती से फिर से माफी मांगी है। लेकिन वह अब भी अपनी बात पर कायम हैं कि मायावती पैसे लेकर टिकट बेचती हैं। दयाशंकर सिंह ने ये बातें TOI से बातचीत में कही हैं। उन्होंने कहा, ”मैंने जो भी कहा वह गलत था। मुझे वैसा नहीं कहना चाहिए था। एक पत्रकार ने मुझसे कुछ सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए मेरे मुंह से वह सब निकल गया। लेकिन मैं साफ तौर पर यह कहना चाहता हूं कि मायावती उसी को टिकट देती हैं जो ज्यादा पैसे देता है। बयान के लिए मैंने तब भी माफी मांग ली थी और अब भी मांगता हूं।’

जब उनसे पूछा गया कि वह लोगों के सामने क्यों नहीं आ रहे तो वह बोले, ‘मैं पुलिस का साथ देने को तैयार हूं। वे जहां बुलाएंगे मैं पहुंच जाउंगा। लेकिन पहले मैं चाहता हूं कि मुझे सुरक्षित महसूस करवाया जाए। बसपा के नेता और समर्थक मेरी जीभ काट देना चाहते हैं। किसी ने मेरा सिर काटने वाले को इनाम भी देने की बात कही है। मेरे खिलाफ केस दर्ज हुए हैं यह जानकारी मुझे मीडिया से मिली, लेकिन मेरे पास FIR की कोई कॉपी नहीं आई है।’

पार्टी से निकाले जाने वाली बात और अरुण जेटली द्वारा बयान की निंदा करने वाले सवाल पर दयाशंकर बोले, ‘मैं अपनी पार्टी से पूछना चाहूंगा कि मुझे एक ही गुनाह के लिए चार सजा क्यों दी गई जबकि मैंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांग ली थी। मायावती की पार्टी के लोग मेरी बेटी और पत्नी के बारे में अपशब्द बोल रहे हैं। क्या उनकी इज्जत मायावती से कम है?’

Read Also: Video Analysis: क्‍या चुनावी मुद्दा है मायावती पर दयाशंकर सिंह की टिप्‍पणी?

अखिलेश यादव का शुक्रिया: दयाशंकर सिंह ने उनके परिवार को सुरक्षा देने पर अखिलेश का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीति में 25 साल से हैं और इस वजह से अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते जिसके लिए उन्हें बुरा भी लगता है।