दिल्ली सेवा विधेयक के लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर संविधान के खिलाफ जाकर कोई कानून पारित किया जाता है, तो सुप्रीम कोर्ट उसे पलट सकता है। भारत 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने भारतीयों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया।
देश और दुनिया की तमाम बढ़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
गलवान में हुई झड़प के बाद भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में था। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि गलवान झड़प के तुरंत बाद 68000 जवानों को एयरलिफ्ट कर पूर्वी लद्दाख पहुंचाया गया था। इसके साथ एलएसी पर घातक हथियार भी तैनात किए गए थे, जो चीन की निगरानी कर सके।
हाजीपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर से पशुपति कुमार पारस ने दावा ठोका है। उन्होंने कहा है कि मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा और हाजीपुर के लोगों की सेवा करूंगा। चिराग पासवान को भी वहां के लोगों की सेवा करनी चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (IITE) के छठे दीक्षांत समारोह में भाषण दिया। उन्होंने कहा, "नई शिक्षा नीति भारत की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव कर उसे भारतीय मूल सोच से जोड़ती है और देश में आधुनिक ज्ञान के प्रवाह का मार्ग प्रशस्त करती है। जब प्राचीन शिक्षण परंपरा और आधुनिक शिक्षा के आयामों को जोड़ दिया जाता है, तो ऐसी शिक्षा नीति बनती है। यही नई शिक्षा नीति है।"
लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 14 अगस्त को बंद रहेंगे। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने यह जानकारी दी।
सौरभ भारद्वाज के बयान पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, ''सौरभ भारद्वाज खुद एक वकील हैं। लेकिन उनका बयान संवैधानिक प्रावधानों और कानून की जानकारी की कमी जैसा लगता है। दिल्ली क्षेत्र के लिए कोई भी कानून बनाने में संसद की सर्वोच्चता है। विश्वास है कि नया कानून, जो न केवल 11 मई 2023 के संवैधानिक पीठ के फैसले के अनुरूप है, बल्कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप भी है।इसलिए मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट नए कानून को बरकरार रखेगा।"
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कई बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने संविधान की मूल भावना के खिलाफ कानून पारित किया और सुप्रीम कोर्ट ने उसे पलट दिया। मेरा मानना है कि यह कानून (दिल्ली सेवा अधिनियम) भी संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। संविधान कहता है कि सरकार जनता द्वारा, चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से चलेगी। ऐसे में ऊपर से नियुक्त उपराज्यपाल सरकार नहीं चला सकते। यह संभव नहीं है। एलजी मनमाने ढंग से सरकार चलाएंगे और जनता का काम रोक देंगे। यह दिल्ली के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।''
कांग्रेस के '50% कमीशन' आरोप पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी 'भ्रष्टाचार नाथ' हैं। जब छापे मारे गए तो 280 करोड़ रुपए कहां से निकले? जो लोग गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं उन पर कौन भरोसा करेगा?
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात व्यवस्था पर सुरेंद्र यादव, स्पेशल सीपी, ट्रैफिक,दिल्ली ने कहा कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मध्यम वाहनों, भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। लाल किले के आसपास के क्षेत्र और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में नियंत्रित यातायात रहेगा। लगभग 3,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों।
हरियाणा के पलवल में सर्वजातीय हिंदू पंचायत जारी है। पोंडरी इलाके में होने वाली इस हिंदू महापंचायत को पुलिस प्रशासन की तरफ से मंजूरी मिल गई है।
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व सीएम कमल नाथ और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मुकदमा क्यों किया गया जेल में डाल दीजिए। इसका मतलब तो यही है कि आप कुछ भी कह सकते हैं। कल प्रधानमंत्री कहते हैं कि दरभंगा में AIIMS खुल गया। दूसरी बात यह कि अगर उनसे सवाल पूछ लिए जाए तो FIR हो जाता है, अगर व्यक्ति किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता चली जाती है। लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा है, पहले ED, CBI से लेकर अब इस तरह के मुकदमों से प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है।
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी भाजपा सरकार, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना अब केंद्र सरकार और भाजपाइयों की आदत बन गई है। लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं। हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है।
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 फीसदी कमीशन लिया जाता है तो इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए? एफआईआर दर्ज करने से सच नहीं छुपेगा।
वायनाड पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जहां बीजेपी सरकार है, वहां सब बर्बाद हो गया है, आपके प्रधानमंत्री को कुछ नहीं दिखता। मणिपुर मुद्दे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और जनता बाकी सब जानती है।
अहमदाबाद में हर घर तिरंगा अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा की है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला के वन कॉलोनी मिस्ट चैंबर में लैंड स्लाइड के कारण सड़क अवरुद्ध।
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए डल झील के किनारे एसकेआईसीसी से बॉटनिकल गार्डन तक तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ट्वीट किया कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।
15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित लगभग 1,800 लोगों में 50 नर्सें, अपने परिवारों के साथ शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कुकी-मैतेई समूहों के प्रदर्शन की आशंका, पढ़ें पूरी खबर-
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=yRhr_AdAsws