दादरी हिंसा को लेकर राजनीति खेल रहे नेताओं के बीच शनिवार को अखलाक के दोनों हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इन दोनों आरोपियों के नाम शिवम और विशाल है।

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दादरी पहुंच हुए हैं।

आपको बता दें कि 30 सितंबर को मोहम्मद अखलाक की हत्या भीड़ ने सिर्फ इसलिए कर दी थी क्योंकि अखलाक पर बीफ खाने का आरोप लगा था।

अखलाक के साथ-साथ उनके दोनों बेटे को भी मार-मार कर अधमरा कर दिया गया था, जिनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए आखिरकार अखलाक का परिवार तैयार हो गया। केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और अशुतोष भी थे। अरविंद केजरीवाल ने अखलाक की मां असगरी से मुलाकात कर पूरी बात सुनी और सांत्वना दी।