Dadri (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हसुनील सतपाल सांगवान को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत मिली। उन्हें 65568 वोट मिले। वहीं कांग्रेस की टिकट पर मनीषा सांगवान ने 63611 हासिल किए। दोनों के बीच केवल 1957 वोट का अंतर है। वहीं संजय चापारिया को 3713 वोट मिले जो कि निर्दलीय लड़ रहे थे। वह तीसरे स्थान पर रहे।

दादरी विधानसभा सीट चर्चा में थी। पिछले चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने जीत हासिल की थी तो वहीं इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां कड़ी टक्कर बताई जा रही थी औऱ यही हुआ। बीजेपी ने दादरी विधानसभा सीट से सुनील सांगवान उम्मीदवार हैं तो जेजेपी ने राजदीप फोगाट को मैदान में उतारा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में यह सीट चर्चा में बनी हुई थी क्योंकि यहां से बीजेपी ने बबीता फोगाट को मैदान में उतारा था।

दादरी सीट चरखी दादरी जिले में पड़ती है और भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। बबीता फोगाट का टिकट जब बीजेपी ने काटा तो लोगों को काफी आश्चर्य हुआ। हालांकि बबीता ने पार्टी के निर्णय को स्वीकार किया और कहा कि मैं कार्यकर्ता की तरह काम करती रहूंगी।

बीजेपी की बबीता फोगाट तीसरे नंबर पर रहीं

2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान को 43,849 वोट मिले थे। वहीं जेजेपी के सतपाल सांगवान को 29,577 वोट मिले थे। बीजेपी की ओर से बबीता फोगाट चुनाव लड़ी थीं और तीसरे स्थान पर रही थीं। बबीता फोगाट को 24,786 वोट मिले थे। सोमबीर संगवान ने बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ा था।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
निर्दलीयसोमवीर सांगवान43,849जीते
जेजेपीसतपाल सांगवान29,577हारे
बीजेपीबबीता फोगाट24,786हारे

2014 में लोकदल ने मारी थी बाजी

वहीं अगर हम 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तब बीजेपी ने राज्य में बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि इस विधानसभा सीट पर लोकदल के राजदीप ने 43,400 वोट पाकर जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े सोमवीर सांगवान को 41,790 वोट मिले थे और वह मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
INLDराजदीप43,400जीते
बीजेपीसोमवीर सांगवान41,790हारे