केरल के कन्‍नूर में भाजपा कार्यालय पर बुधवार (17 फरवरी) को देसी बम फेंका गया। बम अल सुबह फेंका गया हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के लिए बम निरोधक दस्‍ते को भी मौके पर बुलाया गया। कन्‍नूर के तलासेरी में भाजपा का दफ्तर है।

इससे पहले बुधवार को आरएसएस कार्यकर्ता की घर में घुसकर हत्‍या कर दी गई थी। आरोपी 27 वर्षीय पीवी सुजित के घर में घुस गए और इसके बाद उन्‍होंने उसकी हत्‍या कर दी। इस हमले में सुजित के माता पिता और भाई को भी चोटें आई। भाजपा ने हत्‍या का आरोप माकपा कार्यकर्ताओं पर लगाया था। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामले में आपस में जुड़े हुए हो सकते हैं। बुधवार को पुलिस ने हत्‍या के मामले में 8 लोगों से पूछताछ की थी। ये लोग माकपा समर्थक हैं।

Read Alsoकेरल में RSS कार्यकर्ता की घर में घुसकर परिजनों के सामने हत्‍या, CPM कार्यकर्ताओं पर आरोप

कन्‍नूर उत्‍तरी केरल में आता है। यहां पर आरएसएस और माकपा के बीच कई बार खूनी लड़ाइयां हो चुकी है। इसके चलते कई लोगों की हत्‍याएं हो चुकी हैं। दोनों पक्ष इसके लिए एक दूसरे को जिम्‍मेदार ठहराते हैं।

Read Alsoकेरल: अमित शाह का निर्देश- ज्‍यादा से ज्‍यादा हिंदू संगठनों को भाजपा से जोड़ो