CRPF Schools Bomb Threats: दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल समेत देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के जरिये बम की धमकियां मिली हैं। यह घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में हुए धमाके के दो दिन बाद हुई है। साथ ही पिछले एक हफ्तों में कई इंडियन एयरलाइंस को 100 से ज्यादा धमिकयां मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ईमेल सोमवार की रात को स्कूल मैनेजमेंट को भेज गए।

ईमेल में भेजने वाले ने दावा किया है कि सुबह 11 बजे के करीब सभी सीआरपीएफ स्कूलों में धमाका होगा। भेजने वाले ने इस धमकी को निलंबित डीएमके नेता जफर सादिक की गिरफ्तारी से जोड़ा है। इसे पहले एनसीबी और फिर ईडी ने गिरफ्तार किया था। उसने यह भी दावा किया कि सादिक की गिरफ्तारी से तमिलनाडु पुलिस में अंदरूनी कलह पैदा हो गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु में सीआरपीएफ स्कूल को सबसे पहले धमकी मिली। इसके बाद देश के सभी स्कूलों को धमकियां मिली हैं। हालांकि, पुलिस ने इन धमकियों को फर्जी बताया है।

रोहिणी में हुआ था विस्फोट

रविवार को रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर जोरदार धमाका हुआ था। इस विस्फोट ने आस-पास की दुकानों और वाहनों को काफी नुकसान पहुंचाया और स्कूल की दीवार में छेद कर दिया। शुक्र है कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली। एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने टेलीग्राम के जरिये इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली और दिल्ली पुलिस ने पोस्ट करने वाले के चैनले के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए टेलीग्राम से संपर्क किया।

Bomb Threat: इंडिगो-विस्तारा समेत 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एअर इंडिया भी हुआ अलर्ट

पुलिस को रोहिणी मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘शनिवार रात को विस्फोट स्थल पर एक सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा, “लेकिन हम अभी यह पुष्टि नहीं कर सकते कि उसने बम लगाया था या नहीं।’ एक अधिकारी ने यह भी कहा कि घटनास्थल के दूसरी तरफ कई सारे ढाबे हैं और यहां पर रात के टाइम काफी भीड़ रहती है। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के पास देखे गए दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।