मणिपुर में तैैनात सीआरपीएफ के एक जवान का प्रमोशन के कुछ घंटों बाद निधन हो गया। राजस्थान से संबंध रखने वाले इस जवान का हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन हुआ था। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उनका निधन कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि 39 साल के कर्मवीर यादव राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले के गंडाला गांव के रहने वाले थे। वह सीआरपीएफ की 189वीं बटालियन का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि कर्मवीर साल 2007 में इंफाल के रंगोली में फोर्स में भर्ती हुए थे। मंगलवार को ही उनका हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ था।
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के अनुसार, कर्मवीर यादव मंगलवार राहत ड्यूटी से लौटे थे और डिनर के बाद रेस्ट करने चले गए थे। इसके कुछ देर बाद उनका एक साथी उनसे मिलने पहुंचा। जब इस साथी ने उन्हें आवाज दी और जब कोई जवाब नहीं मिला, तो वह उनके कमरे में देखने गया। उन्हें कर्मवीर यादव बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
सीआरपीएफ ने बताया कि कर्मवीर यादव के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सीआरपीएफ मुख्यालय में श्रद्धांजलि के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा और उसके बाद उसे उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। सुरेश कुमार ने बताया कि कर्मवीर यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
