मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार (54 वर्ष) शहीद हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से दी जानकारी में बताया है कि आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) पर फायरिंग की, जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उधमपुर के बसंतगढ़ के डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी पर गोलीबारी की। इस हमले में CRPF की 187वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को गोली लगी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शहीद कुलदीप कुमार हरियाणा के रहने वाले थे। उनका पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। 

Raksha Bandhan 2024: उरी में कश्मीरी लड़कियों ने सेना के जवानों को बांधा रक्षा सूत्र, कहा- हम हैं इंडियन आर्मी के साथ