दिल्ली के तुगलकाबाद में सीआरपीएफ कैंप में एक कांस्टेबल अमन कुमार(28) ने हेड कांस्टेबल वकील सिंह(35) को गोली मार दी, जिसकी इलाज को दौरान मौत हो गई। इसके आरोप में सीआरपीएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद जब वहां मौजूद बाकी जवान वकील सिंह को उठाने लगे तो आरोपी कांस्टेबल ने बंदूक तान दी और कहा, ‘अगर किसी ने इसे अस्पताल ले जाने की कोशिश तो उसे भी गोली मार दूंगा।’
खुद को किया घायल: ऐसे में सीआरपीएफ सिपाही विजय राम ने अमन को काबू करने की कोशिश की, जिसके चलते अमन ने फायरिंग कर दी। इस धरपकड़ में अमन ने खुद को ही घायल कर लिया। राइफल की गोली उसके चिन को छूकर निकल गई।
डीसीपी(दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि, इस मामले में सहायक कमांडेंट पुरी मनोज कुमार द्वारा दायर की गई एक शिकायत के मुताबिक सोमवार को वो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तुगलकाबाद क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप पहुंचे, और स्टाफ को संसद ड्यूटी की रवानगी से पहले ब्रीफ किया। ब्रीफिंग खत्म होते ही एक्स-95 हथियार ले जा रहे सिपाही अमन कुमार ने वकील सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
डीसीपी पांडे ने कहा कि कैंप के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अमन को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि वकील सिंह को अस्पताल ले जाने वाले को भी वो गोली मार देगा।
यहां पढ़ें : UPSC, Indian Navy, UPPSC, इंडिया पोस्ट और पुलिस समेत इन जगहों पर निकली हैं नौकरी
हत्या का मामला दर्ज: पुलिस ने जानकारी दी कि, अमन को काबू करने के बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई राइफल भी जब्त कर ली गई है। घटना स्थल से नौ कारतूस बरामद हुए हैं। इसको लेकर गोविंदपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
हत्या के पीछे बताया कारण: डीसीपी पांडे ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वकील सिंह उसे परेशान करता था और आए दिन गालियां देता था, इसलिए उसने गोली मार दी। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद वकील सिंह का शव परिवार को सौंप दिया है।