दिल्ली में चित्तरंजन पार्क के मछली विक्रेताओं को दुकान बंद करने के लिए कहे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा शेयर किए जाने के बाद से विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मछ्ली विक्रेताओं का दावा है कि पिछले हफ्ते मांस विरोधी अभियान चलाने वाले हिंदू दक्षिणपंथियों ने यह कहते हुए स्थानीय बाजारों में उनकी दुकानें बंद करने की चेतावनी दे दी कि वे मंदिर के नजदीक हैं। कुछ दुकानदारों ने तो यह दावा भी किया कि उन्होंने ही सबसे पहले मंदिर का निर्माण कराया था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें संगठन का एक सदस्य दुकानदारों के समक्ष मंदिर समीप होने का हवाला देते हुए उनसे दुकानों को बंद करने को कह रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर कई बयान पोस्ट किए हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं पर बंगाली मछली विक्रेताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।
महुआ मोइत्रा ने शेयर किया वीडियो
मोइत्रा ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “कृपया देखें कि भगवा ब्रिगेड के भाजपा गुंडे दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली खाने वाले बंगालियों को कैसे धमका रहे हैं। निवासियों का कहना है कि 60 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।’’ तृणमूल सांसद ने भी दावा किया कि संबंधित मंदिर बाजार के लोगों द्वारा बनाया गया था। एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यक्ति का व्हाट्सएप संदेश साझा किया है।
इस बारे में पीटीआई-भाषा से बात करते हुए मछली विक्रेता दिवेंदु ने बताया कि कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और उसे अपनी दुकान बंद करने के लिए कहा। दिवेंदु ने कहा, ‘‘हमने उन्हें बताया कि डीडीए ने हमारी दुकानें खोलने के लिए ज़मीन को मंजूरी दे दी है। इससे पहले किसी ने हमें दुकान बंद करने के लिए नहीं कहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाली सनातनवादी हैं। हम हर दिन अपनी दुकानें खोलने से पहले प्रार्थना भी करते हैं, यह हमारी परंपरा है।’’
बंगाली परंपराओं में मछली का विशेष महत्व
अन्य दुकानदार मिथुन दास ने कहा कि वह 25 वर्षों से इस क्षेत्र में मछली बेच रहे हैं। लगभग चार या पांच दिन पहले कुछ लोग आए और उन्होंने हमें कहा कि हमें अपनी दुकानें बंद करनी होंगी क्योंकि हम मंदिर के पास मछली नहीं बेच सकते। सीआर पार्क में बंगाली समुदाय की शीर्ष संस्था ईपीडीपी के उपाध्यक्ष अशोक बोस ने कहा कि इस संस्था को सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे के बारे में पता चला।
‘क्या हमें ढोकला खाना होगा और दिन में तीन बार जय श्रीराम बोलना होगा?’ महुआ मोइत्रा
उन्होंने कहा कि मछली बाजार एसोसिएशन ने ईपीडीपी को शिकायत सौंपी है और इसके सचिव अशोक भट्टाचार्य आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। बोस ने कहा, ‘‘मंदिर बनने के पहले से ही यहां मछली बाजार था। वास्तव में, दुकानदारों ने मंदिर बनाने के लिए पैसे इकट्ठा किए थे।’’ बाजार के निकट स्थित काली मंदिर के पुजारी संजीव भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाली परंपराओं में मछली का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दुर्गा पूजा के दौरान देवी को मछली चढ़ाते हैं और शादियों में भी इसे परोसते हैं। हर संस्कृति की अपनी प्रथाएं होती हैं और किसी को भी इसका विरोध नहीं करना चाहिए।’’
बीजेपी ने महुआ मोइत्रा पर लगाया दिल्ली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप
वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने सांसद महुआ मोइत्रा पर राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करने के लिए उनके खिलाफ जांच की मांग की है। वीडियो को गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक बताते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वीडियो के निर्माता और मोइत्रा दोनों के खिलाफ बिना सत्यापन के इसे पोस्ट करने के लिए पुलिस से जांच की मांग की।
सचदेवा ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने टीएमसी के आंतरिक मुद्दों से ध्यान हटाने के उद्देश्य से या फिर खबरों में बने रहने के इरादे से ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि यह आपराधिक लापरवाही से कम नहीं है। भाजपा नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाए गए मछली बाजार छह दशकों से अधिक समय से वैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकांश विक्रेता हिंदू हैं, वे स्वच्छता मानदंडों का पालन करते हैं और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। उनमें से कई भाजपा समर्थक हैं।’’
टीएमसी सांसद के खिलाफ जांच करने का आग्रह
वहीं, ग्रेटर कैलाश से भाजपा विधायक शिखा रॉय ने कहा कि सीआर पार्क सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक है, खासकर दुर्गा पूजा के दौरान, और किसी भी बाहरी व्यक्ति को इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मछली बाजार कानूनी है और समुदाय के लिए जरूरी है। भाजपा विक्रेताओं के साथ खड़ी है।’’ भाजपा की दिल्ली इकाई ने पुलिस से वीडियो बनाने वालों को गिरफ्तार करने और टीएमसी सांसद के खिलाफ जांच करने का आग्रह किया है। पार्टी ने इसे अशांति फैलाने का ‘‘सनसनीखेज और निराधार’’ प्रयास बताया है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(इनपुट-भाषा)