बांग्लादेश में बढ़ रही हिंसा के बीच माकपा ने आज पड़ोसी देश में कट्टरपंथी गतिविधियों को लेकर चिंता जताई। पार्टी पोलितब्यूरो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘‘धर्मनिरपेक्ष बुद्धिजीवियों, अल्पसंख्यकों और विदेशियों के खिलाफ बढ़ रहे हमले स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि कट्टरपंथियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।’’ इसने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश की सरकार षड्यंत्रकारियों पर कानूनी शिकंजा कसेगी और यथाशीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करेगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘बांग्लादेश के लोगों का धर्म की सभी बाधाओं से परे होकर देश की स्वतंत्रता के लिए एकजुट होकर लड़ने का इतिहास है। माकपा पोलित ब्यूरो को उम्मीद है कि बांग्लादेश के लोग इस विरासत को जारी रखेंगे और देश में हिंसा और अराजकता फैलाने के सभी प्रयासों को नकार देंगे।’’ बांग्लादेश में अब तक के सबसे भीषण आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने एक भारतीय छात्र सहित 20 विदेशियों की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी जिसके बाद कमांडो ने कल रेस्तरां पर धावा बोलकर छह हमलावरों को मार गिराया और एक को जिंदा पकड़ लिया।