वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी को उनके एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर एक बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है। बुधवार को वाजपेयी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक अखबार की तस्वीर शेयर की जिसमें केजरीवाल सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक विज्ञापन दिया है। वाजपेयी के इस ट्वीट पर ट्रोल्स उनके मजे लेने लगे और कहने लगे कि आज आप अपनी ही पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं ये कैसे हुआ, जरा पता लगाओ सूरज किधर से निकला है।
केजरीवाल सरकार ने “कोरोना से बचे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें” नाम से एक विज्ञापन दिया है। इसमें वे लोगों से 1 मीटर कि दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। वाजपेयी ने अखबार में छापे इस विज्ञापन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “शराब बेच कर राजस्व कमाना.. विज्ञापन छपवा कर पैसा लुटाना…ये कौन सा इक्नामिक मॉडल है?” उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा “नासा से पूछना होगा आज सूरज किधर से निकला था।” एक अन्य यूजर ने लिखा “केजरीवाल भी छुपा हुआ संघी है। इस बात को देश की जनता जितनी जल्दी समझेगी उतना ही अच्छा होगा यह लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाता है।” वहीं एक जर ने लिखा “4 साल जितना उछलना है, उछल लो… उसके बाद चुनाव आएगा ही ना, इस मजदूर की आवाज़ सुनिये क्या बोल रहा है।”
NASA से पूछना होगा आज #सूरज किधर से निकला था
— im (@Advice03431142) May 20, 2020
अब लगता है तेरी भी अकल ठिकाने आने लगी है जो बीजेपी को छोड़कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ लिखने लगा है शायद ऊपर वाले ने तुझ में दिमाग दे दिया उम्मीद तो ऐसी ही है
— Crime Master GoGo(आत्मनिर्भर) (@theindiansss) May 20, 2020
केजरीवाल भी छुपा हुआ संघी है
इस बात को देश की जनता जितनी जल्दी समझेगी उतना ही अच्छा होगा यह लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाता है— बहुजन आवाज (@Bahujan_Aavaj) May 20, 2020
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
एक यूजर ने लिखा “अब लगता है तेरी भी अकल ठिकाने आने लगी है जो बीजेपी को छोड़कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ लिखने लगा है शायद ऊपर वाले ने तुझ में दिमाग दे दिया उम्मीद तो ऐसी ही है।” बता दें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान जरूरी समान के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद राखी गई थी।
लेकिन लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानों को खोल दिया गया था। लंबे समय से बंद शराब की दुकानें जब खुली तो दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गईं। दिल्ली में खास तौर पर शराब की दुकान खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े जिसके कारण कई जगह भगदड़ की स्थिति भी बनी। दिल्ली में ऐसी स्थिति बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी भी जाहिर की और सरकार ने भीड़ कम करने के लिए शराब के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली सरकार ने शराब पर 70% कोरोना टैक्स लगा दिया।

