दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आशंका जताई है कि राज्य में कोरोना के मामले आने वाले दिनों में और ज्यादा तेजी से बढ़ सकते हैं। हालांकि उनका कहना है कि आने वाले वेव बहुत ज्यादा असरदार साबित नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक लगातार दो दिनों से कोविड के नए मामलों की संख्या 5 हजार से ज्यादा आ रही है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 5 हजार 880 नए केस दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रहते 4 मौतें होने की खबर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा “ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी लेकिन उसमे से तीन मौतों में अलग-अलग कारण भी शामिल हैं, जबकि एक कोरोना के रहते हुई है।

क्या बढ़ रहा खतरा?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा “मेरा मानना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ेंगे, क्योंकि यह एक बड़ी आबादी वाला राज्य है”, हालांकि उन्होने कहा कि इस दौरान लोगों को बुखार, खांसी आदि के लक्षण दिखाई देंगे लेकिन डरने की बात नहीं है, वह इससे जल्दी बाहर निकल जाएंगे।

उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा “मैं लोगों से अपील करता हूं कि अगर आपको ऐसे बुखार, जुखाम, खांसी हैं तो आप पब्लिक पेलेस पर ना जाएं और अहतियात बरतें, मास्क लगाएं, ऐसे लोग बाहर ना निकलें जो अक्सर बीमार रहते हैं”

दिल्ली सरकार की क्या व्यवस्था है?

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 26 मार्च को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एक मोकड्रिल कर चुकी है। केंद्र सरकार को हमने इसके नतीजों की जानकारी दे दी थी। केंद्र सरकार के कहने पर हम एक बार फिर मोकड्रिल करेंगे और अस्पतालों की सुविधाओं की जानकारी देंगे। उन्होने कहा कि ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार वेव आएगी लेकिन आसानी से निकल जाएगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बयान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा “हमारे देश में हाल ही में कोविड के उछाल के पीछे का कारण कोविड-19 को लेकर सतर्कता में कमी, कम परीक्षण दर और कोविड के एक नए संस्करण का उभरना हो सकता है”

S