भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में लगभग हर रोज कोरोना वायरस के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर नहीं मिल रह हैं। कई जगहों पर दवा, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की भी भारी कमी है, जिसके चलते मरीज दम तोड़ रह हैं। हालात इतने खराब है कि अब अंतराराष्ट्रीय मीडिया ने भी भारत कि स्थिति पर गौर करना शुरू कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द ऑस्ट्रेलिया’ ने एक रिपोर्ट छापी है। जिसमें दावा किया है कि “मोदी ने देश को लॉकडाउन से बाहर निकाल कर सर्वनाश की ओर धकेल दिया।” द ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है ” घमंड, अंध राष्ट्रवाद और नौकरशाही की अयोग्यता ने भारत को तबाही में धकेल दिया।” इस पोस्ट को एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है।
रवीश ने लिखा “आस्ट्रेलियन अख़बार लिख रहा है कि घमंड, अंध राष्ट्रवाद और नौकरशाही की अयोग्यता ने भारत को तबाही में धकेल दिया। घमंड की पहचान किससे हैं ? किसके घमंड की बात हो रही है बताने की ज़रूरत नहीं। आप जानते हैं। कमेंट डिलीट करा कर पेज बंद करा कर आप सच दबाना चाहते हैं आपको मुबारक। जो करना है कीजिए। फ़ेसबुक और ट्विटर और चैनलों के बग़ैर भी लोग जान जाएँगे कि उनके अपने अस्पताल के बाहर तड़प कर मर गए।”
आस्ट्रेलियन अख़बार लिख रहा है कि घमंड, अंध राष्ट्रवाद और नौकरशाही की अयोग्यता ने भारत को तबाही में धकेल दिया। घमंड की…
Posted by Ravish Kumar on Sunday, 25 April 2021
रवीश के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “भारत मे कोरोना से मौतों की वास्तविक संख्या छिपाने के लिए राज्य सरकारों पर केंद्र का दबाव है।” पावन नाम के एक यूजर ने लिखा “अब कुछ और नही बचा है सर, पाप का घड़ा भर चुका है। न खुद कुछ किया और न किसी और को करने दिया,,,दलाली कार्यसंस्कृति को स्थापित किया इन्होंने और सर्वोच्च अदालत को भी लपेटे में लिया। ये जनमानस की आत्मा पर गंभीर चोट हुई है, परिवर्तन अब निश्चित है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा “ये हमारे आंतरिक मामले में ऑस्ट्रेलिया को टांग अड़ाने की ज़रूरत नही है ये हमारा आंतरिक मामला है हम मर रहे हैं मोदी जी कुछ कर नही रहे हैं कुछ सोच कर नहीं कर रहे होंगे पर ये हमारा आंतरिक मामला है इसमे किसी भी देश को कुछ बोलने की जरूरत नहीं और हां ये भी सुन लो…. अबकी बार मोदी सरकार।”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक विदेशी अखबार की खबर शेयर करते हुए सरकार पर निशान साधा है। राहुल ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा “सच्चाई को नहीं मानना, ऑक्सीजन की कमी को नकारना, मौत के आंकड़ों को छुपना, अपनी झूठी शान को बचाने के लिए भारत सरकार ने सब कर के देख लिया।”
बता दें देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हुई जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया।
मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन की गयी जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गयी है। संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.25 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गयी है।
