कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से नवंबर में पहली बार घरेलू हवाई यात्रियों का आंकड़ा एक करोड़ को पार पहुंच गया है। फरवरी, 2020 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.23 करोड़ रही थी। दो माह के बाद उड़ानें फिर शुरू होने पर जून में हवाई यात्रियों की संख्या 19.84 लाख रही थी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि ऐसा ही रहा तो कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह स्थिति बिगड़ सकती है।

जानकारी के अनुसार घरेलू हवाई यातायात में सुधार इस साल मार्च तक जारी रहा। लेकिन महामारी की दूसरी लहर आने के बाद मई, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या घटकर 21.15 लाख पर आ गई। इक्रा के अनुसार सुधार के दूसरे चरण में नवंबर 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की मांग बढ़कर 1.04 से 1.05 करोड़ पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 63.54 लाख रहा था। नवंबर में यह आंकड़ा वृद्धि 15-16 प्रतिशत रहा है।

ओमीक्रोन’ को शिकस्त देने वाला डॉक्टर दोबारा आया संक्रमण की चपेट में
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को कथित तौर पर शिकस्त दे चुका शहर का एक डॉक्टर फिर से कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। यह डॉक्टर भारत में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिले पहले दो लोगों में से एक है। इस बीच, पुलिस ने उस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अधिकारियों को सूचना दिए बिना देश से बाहर चला गया है। गुजराती मूल का दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति यहां पृथक-वास में था और वह सूचना दिए बिना दुबई के लिए रवाना हो गया।

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के एक अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिला डॉक्टर फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।’’अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि संबंधित डॉक्टर को पृथक-वास में रखा गया है और उसे हल्के लक्षण हैं। इस बीच, पुलिस ने उस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन कर और अधिकारियों को बिना सूचना दिए देश से बाहर चला गया है।

ओमीक्रोन से जुड़ी अहम बातों के लिए इस लिंक को क्लिक करें

Live Updates
22:24 (IST) 6 Dec 2021
ओमीक्रोन: पाकिस्तान ने 15 देशों से यात्रा पर लगाई पाबंदी

पाकिस्तान ने कारोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर सोमवार को 15 देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और 13 अन्य देशों को लेकर यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया। कोरोना वायरस रोधी उपायों के लिए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने हवाई यात्रा की श्रेणी निर्धारित करने के संबंध में दुनिया में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। एनसीओसी के एक बयान के अनुसार बैठक में विभिन्न देशों के यात्रियों के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर संशोधित श्रेणियां बनाई गई हैं। अलग अलग देशों को तीन श्रेणियों ए, बी और सी में रखा गया है।

22:20 (IST) 6 Dec 2021
ओमीक्रोन की दहशत के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी भारी भीड़, विमानन मंत्री ने बुलाई बैठक

ओमीक्रोन की दहशत के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की तस्वीर सामने के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री ने आनन फानन में बैठक बुलाई और एयरपोर्ट प्रशासन को व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए और ओमीक्रोन संबंधित दिशा निर्देश लागू करने के लिए कहा।दरअसल 1 दिसंबर से दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही थी। जिसमें कोरोना टेस्टिंग के लिए खड़े लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ से जुड़ी खबर सामने आने के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, आव्रजन ब्यूरो और जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को भीड़ नहीं बढ़ने के लिए बेहतर उपाय करने के लिए कहा गया।

21:44 (IST) 6 Dec 2021
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 719 नए मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 719 नए मामले दर्ज किए गए। इस अवधि के दौरान 737 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

21:10 (IST) 6 Dec 2021
मध्यप्रदेश: तीसरी लहर की आहट से पहले तीन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, सीएम बोले- सभी तैयारी पूरी

कोरोना की तीसरी लहर की आहट से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सिंगरौली, बैतूल और सीहोर के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए हमने तैयारी कर ली है। दूसरी तरफ वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाया जा रहा है। तीसरी लहर से पहले हम अपने अस्पतालों को तैयार रखना चाहते है जिसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। सारे प्लांट का मॉक ड्रिल भी किया जा गया है।

20:27 (IST) 6 Dec 2021
कर्नाटक: मंगलुरु के कॉलेज में मिले 9 कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ उपायुक्त डॉ. राजेंद्र केवी ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलुरु के एक कॉलेज में 173 सैंपल में से कुल 9 मामले कोविड पॉजिटिव पाए गए। कॉलेज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वेरिएंट की पुष्टि के लिए जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे हैं।

19:32 (IST) 6 Dec 2021
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 10 मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो नए मामले मिलने के बाद राज्य में कुल 10 मामले हो गए हैं। संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे हैं। इनमें एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे हैं और दूसरे शख्स अमेरिका से आए हैं।

19:00 (IST) 6 Dec 2021
कोरोना के कारण कई देशों में आयोजित होंगे नोबेल पुरस्कार समारोह

इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं को सोमवार से विभिन्न देशों में आयोजित समारोहों में पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत होगी। लगातार दूसरे वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में रसायन विज्ञान, भौतिकी, चिकित्सा, साहित्य और अर्थशास्त्र विषय के पुरस्कार विजेताओं के लिए सीमित स्तर पर औपचारिक समारोह आयोजित किया गया है। साहित्य पुरस्कार विजेता अब्दुलरजाक गुरनाह सोमवार को लंदन में स्वीडिश राजदूत के आवास पर समारोह में पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। भौतिकी के लिए पुरस्कार विजेता जिओर्गिओ पारिसी सोमवार को रोम में एक समारोह में पुरस्कृत किए जाएंगे। अमेरिका में रहने वाले भौतिकी के विजेता स्युकुरो मनाबे, रसायन क्षेत्र के विजेता डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन और अर्थशास्त्र के विजेता जोशुआ डी एंग्रिस्ट वाशिंगटन में पुरस्कृत किए जाएंगे।

18:16 (IST) 6 Dec 2021
85 प्रतिशत आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन, बोले स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि भारत में 85% पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी गई है। आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में वैक्सीन की 1,27,93,09,669 डोज दी गई है।

17:22 (IST) 6 Dec 2021
पुणे में अबतक मिले ओमीक्रोन के छह मरीज

पुणे के पिंपरी चिंचवड नगर आयुक्त राजेश पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बाहर से आने वाले लोगों के कुल 138 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 16 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 6 ओमिक्रोन वेरिएंट से ग्रस्त हैं। 10 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

16:51 (IST) 6 Dec 2021
झारखंड: ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, रांची के सदर अस्पताल में बनाया गया अलग वार्ड

झारखंड के रांची के सदर अस्पताल में ओमीक्रोन को लेकर अलग वार्ड बनाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 बेड तैयार कर लिए गए हैं। ICU के अलग से 60 बेड हैं। डॉक्टरों और स्टाफ को ओमीक्रोन को लेकर ट्रेनिंग दी गई है। ऑक्सीजन का स्टॉक तैयार कर लिया गया है।

16:29 (IST) 6 Dec 2021
कर्नाटक के स्कूल में COVID मामलों की संख्या बढ़कर 101 हुई

कर्नाटक- चिकमंगलूर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उमेश ने बताया- एक स्कूल में COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई, जिसमें 90 छात्र और 11 कर्मचारी शामिल हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल।

15:24 (IST) 6 Dec 2021
हम पूरी तरह सतर्क- बिहार के मुख्यमंत्री

कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट पर बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- हर जगह जांच की जा रही है। तीसरी लहर का भी खतरा बना हुआ है। हम पूरी तरह सतर्क हैं। हम लोगों ने इसे लेकर बैठक भी की है। आदेश जारी कर दिए गए हैं।

14:51 (IST) 6 Dec 2021
री-इंफेक्शन का खतरा डेल्टा-बीटा की तुलना में ज्यादा- स्वास्थ्य मंत्रालय, सिंगापुर

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रोन वैरिएंट से जुड़ी नई बातें बताईं, मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती साक्ष्यों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा और बीटा की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और इसके री-इंफेक्शन का खतरा भी इन दोनों की तुलना में बहुत ज्यादा है।

14:31 (IST) 6 Dec 2021
जरूरत पड़ी तो स्कूल बंद करेंगे- कर्नाटक के मंत्री

विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के बीच कोविड-19 मामलों के बढ़ने के साथ, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि अगर स्थिति पैदा होती है तो सरकार परीक्षा रोकने और स्कूलों को बंद करने से पीछे नहीं हटेगी।

13:19 (IST) 6 Dec 2021
तेलंगाना में 43 छात्र और स्टाफ कोविड-19 संक्रमित

तेलंगाना के करीमनगर जिले के बोमक्कल में आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के 43 छात्र और स्टाफ कोविड-19 संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में 33 कॉलेज के छात्र हैं और बाकी कॉलेज के स्टाफ हैं। कॉलेज प्रशासन ने करीब 200 छात्रों और स्टाफ की कोविड जांच करवाई थी। संक्रमित छात्रों में ज्यादातर हॉस्टल में रहने वाले हैं।

13:03 (IST) 6 Dec 2021
27 लोगों को LNJP अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव- सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में विदेशों से आ रही फ्लाइट में प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। 27 लोगों को LNJP अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव हैं, 10 उनके क्लोज कॉन्टैक्ट हैं। 17 में 12 की जीनोम सिक्वेंसिंग हो चुकी है और एक में ओमीक्रोन पाया गया है।

12:39 (IST) 6 Dec 2021

अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमीक्रोन देश में दाखिल हो चुका है। दिल्ली में भी ओमीक्रोन के मरीज़ पाए गए। पैनिक करने की जरूरत नहीं है। मैं इस पर लगातार नज़र रखे हुए हूं, मैंने पिछले हफ़्ते भी समीक्षा बैठक ली थी। जिस भी चीज़ की जरूरत है हम उसे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे

12:00 (IST) 6 Dec 2021

देश में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन की दोनों डोज

देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किए जाने को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण पड़ाव करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि इस गति को बनाए रखना अहम है और साथ ही बचाव के सभी उपायों का पालन करते रहना भी जरूरी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बताया था कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

10:06 (IST) 6 Dec 2021

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8306 नए मामले, 211 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,41,561 हो गई। वहीं, संक्रमण से 211 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,537 हो गई ।

09:17 (IST) 6 Dec 2021

अमेरिका के अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या, टॉप मेडिकल ऑफिसर ने बताया डेल्टा से कम खतरनाक

अमेरिका के टॉप मेडिकल ऑफिसर ने कहा है कि हालांकि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरियंट देशभर में तेजी से फैल रहा है, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह संभवत: वायरस के डेल्टा वैरियंट से कम खतरनाक है। डेल्टा के कारण अमेरिकी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

09:15 (IST) 6 Dec 2021

ओमीक्रोन से फिर से संक्रमण का जोखिम ज्यादा: सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्तर पर शुरुआती क्लीनिकल निरीक्षण बताते हैं कि कोविड-19 का ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप इसके अन्य स्वरूपों ‘डेल्टा’ और ‘बीटा’ के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है और इससे फिर से संक्रमण की चपेट में आने का जोखिम भी ज्यादा है।‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से पनी खबर में कहा, ‘‘इसका अर्थ यह है कि कोविड-19 से उबर चुके लोगों के ओमीक्रोन वैरियंट से फिर से पीड़ित होने का जोखिम अधिक है।’’

08:37 (IST) 6 Dec 2021

मांडविया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर RT-PCR जांच सुविधा की समीक्षा की

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 21 होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच सुविधा की समीक्षा की।