Madrasi Camp Demolition: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मद्रासी कैंप में चलाए गए बुलडोजर एक्शन पर पहली वार प्रतिक्रिया दी। सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि मद्रासी कैंप में चलाया गया ध्वस्तीकरण अभियान कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए किया गया।
सीएम रेखा गुप्ता कहा कि कोर्ट ने राजधानी में भविष्य में बाढ़ से संबंधित आपदाओं को रोकने के उद्देश्य से बारापुला नाले की सफाई के लिए इस झुग्गी बस्ती को चार बार हटाने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि मद्रासी कैंप के निवासियों को मकान आवंटित कर दिए गए हैं और उन्हें वहां स्थानांतरित कर दिया गया है।
मीडिया से बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैंने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोर्ट ने कुछ आदेश दिया है। तो उस आदेश पर न तो सरकार कुछ कर सकती है और न ही प्रशासन।
मुख्यमंत्री ने मद्रासी कैंप को तोड़े जाने का सच यह है कि यह बारापुला नाले के किनारे बनाया गया था। कोर्ट ने चार बार इस झुग्गी बस्ती को हटाने का आदेश दिया था, ताकि नाले की सफाई के लिए मशीनें लगाई जा सकें। नहीं तो दिल्ली में 2023 जैसी बाढ़ फिर देखने को मिलेगी। कोर्ट के आदेश की कोई अवहेलना नहीं कर सकता। उस कैंप के निवासियों को घर आवंटित कर वहां शिफ्ट कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।
मामले का राजनीतिकरण करने के लिए आम आदमी पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि यदि जान का नुकसान हुआ तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन जगहों पर कार्रवाई की गई। जिसमें रेलवे कॉलोनी भी शामिल है, जो रेलवे ट्रैक के पास बसी एक झुग्गी बस्ती है। रेलवे ने कार्रवाई की। अगर जान का नुकसान होता है तो कौन जिम्मेदार होगा? क्या सौरभ भारद्वाज, आतिशी या अरविंद केजरीवाल को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए? अदालत जानती है कि वह क्या कर रही है और इसलिए उसने आदेश दिए हैं।
इसके अलावा, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार राजधानी क्षेत्र के कल्याण के लिए काम कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली में 700 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं, जो केजरीवाल या कांग्रेस सरकार द्वारा कभी नहीं किए गए।
इससे पहले 4 जून को आप नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक अदालती आदेश के बाद 1 जून को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप में तोड़फोड़ अभियान के बाद भाजपा पर तीखा हमला किया था।
एक्स पर एक पोस्ट में आतिशी ने लिखा था कि भाजपा ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतते ही उसने मद्रासी कैंप को बुलडोजर से गिरा दिया।
आतिशी ने लिखा कि आज जब मैं वहां गई तो महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, हर कोई फूट-फूट कर रोया। वे कह रहे थे कि उन्होंने भाजपा को वोट देकर गलती की। अगर केजरीवाल यहां होते तो वे हमारी झुग्गियां नहीं टूटने देते। वहीं, यमुना नदी के पुनर्जीवीकरण मामले को लेकर अब केवल दो मुख्य समितियां ही काम करेंगी। पढ़ें…पूरी खबर।