Baramulla Lok Sabha MP Engineer Rashid: कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत की अवधि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। राशिद जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से सांसद हैं। राशिद के विख्यात ओबेरॉय ने यह जानकारी दी। पहले उन्हें 2 अक्टूबर को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना था, लेकिन अब उन्हें 2 अक्तूबर के बजाय 13 अक्तूबर को सरेंडर करना होगा। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने राशिद की अंतरिम जमानत आगे बढ़ते हुए उन्हें 13 अक्टूबर को संबंधित जेल के समक्ष सरेंडर करने का निर्देश दिया है। राशिद के वकील ने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को आगे बढ़ा दिया।
टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने उन्हें 10 सितंबर को दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत बांड भरने पर अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने उन पर कई शर्तें भी लगाईं थीं, जिनमें गवाहों या जांच को प्रभावित न करने के निर्देश भी शामिल थे। इससे पहले 5 जुलाई को कोर्ट ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पद की शपथ लेने के लिए राशिद को हिरासत में पैरोल दी थी।
NIA ने किया था गिरफ्तार
2017 के आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत NIA द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राशिद 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली की जांच के दौरान इंजीनियर राशिद का नाम सामने आया था, जिसे NIA ने कथित तौर पर कश्मीर घाटी में आतंकवादी ग्रुप और अलगाववादियों को टेरर फंडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इंजीनियर रशीद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। NIA ने इस मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत कई लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। यासीन मलिक को आरोपों के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद 2022 में एक ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।