PM Modi Parliament Speech: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष की नारेबाजी को लेकर पीएम मोदी ने भी जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है। ‘ पीएम मोदी ने लगभग 85 मिनट के संबोधन में नेहरू-गांधी फैमिली, अनुच्छेद 356, नौकरी-बेरोजगार जैसे मुद्दों को उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सामाजिक न्याय, दो वक्त की रोटी जैसी समस्याओं का समाधान निकाला है, आपने इसका समाधान नहीं निकाला था।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें सत्ता के अलावा कुछ नहीं दिखता है उन्होंने अर्थ नीति को अनर्थ नीति में तब्दील कर दिया है। मैं उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं मैं इस सदन की गंभीरता के साथ उनसे कहना चाहता हूं अपने अपने राज्यों में जाकर समझाएं कि ये गलत रास्ते पर न चले जाएं, पड़ोस के देशों का हाल देख रहे हैं, अनाप-शनाप कर्जे लेकर क्या हाल कर दिया है।
विपक्ष की नारेबाजी को लेकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी के जवाब के दौरान विपक्ष अडाणी ग्रुप मामले को लेकर जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी करती रहा। पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष आरोपों की जितनी कीचड़ उछालेगी कमल उतना ही अधिक खिलेगा। पीएम मोदी ने विपक्ष की लगातार नारेबाजी को लेकर कहा कि कहा कि इस प्रकार की प्रवृति के माननीय सदस्यों को मैं यही कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’
नेहरू सरनेम से शर्मिंदगी क्यों?
पीएम मोदी ने नेहरू के बहाने गांधी परिवार पर भी निशाना साथा। उन्होंने कहा कि एक अखबार में पढ़ा था कि 600 से अधिक सरकारी योजनाएं गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर हैं। किसी कार्यक्रम में अगर नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं होता था तो कुछ लोगों को बाद खड़े हो जाते थे। पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर तंज सकते हुए कहा कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम लगाने से क्यों डरता है? इसमें शर्मिंदगी किस बात की है? इतना महान व्यक्ति आखिर आपको पसंद क्यों नहीं है?