Barapullah Phase-3 Corridor: दिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के कई प्रोजेक्ट्स की जांच शुरू हो चुकी है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। अब इसी कड़ीमें निर्माणाधीन बारापुला कॉरिडोर का फेज 3 प्रोजेक्ट भी आ चुका है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
कौन से मामले में जांच के आदेश?
असल में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की लोक निर्माण विभाग मंत्री परवेश वर्मा के साथ व्यय वित्त समिति की एक अहम बैठक हुई थी। उसी बैठक में फैसला लिया गया कि बारापुला कॉरिडोर प्रोजेक्ट की जांच की जाएगी। असल में ऐसा दावा हुआ है कि इस परियोजना में करोड़ों के भुगतान और अन्य कथित अनियमितताएं देखने को मिली हैं। इसी वजह से ACB को जांच के लिए कहा गया है। सबसे ज्यादा विवाद इस बात को लेकर है कि 175 करोड़ एक ठेकेदार को दिए गए हैं, इसकी भी अब तफ्तीश होगी।
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
अब एक तरफ सीएम रेखा गुप्ता ने जांच की बात कही है तो आम आदमी पार्टी इसे सिर्फ राजनीति करार दे रही है। जोर देकर कहा गया है कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, काम नहीं किया जा रहा है और मुद्दे भटकाने के लिए ये सारी बातें हो रही हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से ये सारी जांच करवाई जा रही हैं।
तेज प्रताप ने लालू की पार्टी से पूछे सवाल
आगे क्या होने वाला है?
एक दूसरे जारी बयान में आम आदमी पार्टी ने बोला है कि आप जिसे चाहें जेल में डाल दों, जितने चाहें मामले दर्ज कर लों, लेकिन हासिल कुछ नहीं होने वाला है, खोजने के लिए कुछ भी नहीं मिलने वाला है। अभी के लिए सीएमओ ने साफ कहा है कि इस मामले में समय रहते जांच को पूरा भी किया जाएगा और प्रोजेक्ट को भी बीच मझधार से बाहर निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें- अनाथ हुए 22 बच्चे, अब राहुल गांधी ले रहे गोद