Coronavirus First Case in India: चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल के एक छात्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाया गया है। बताया जा रहा है कि केरल का यह छात्र चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है और हाल ही में भारत लौटा है। सरकार का कहना है कि छात्र की हालत फिलहाल स्थिर है और उसके अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।

इससे पहले कोरोना वायरस के संपर्क में आने की आशंका के चलते महाराष्ट्र में कम से कम 10 व्यक्तियों को तीन अस्पतालों में अलग वार्ड में रखा गया है। इस बीच रोग के रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के जल्द राज्य की यात्रा करने की संभावना है।राज्य में 27 लोगों को निगरानी में रखा गया है और एहतियात के तौर पर इनमें से 10 लोगों को अलग वार्ड में रखा गया है जिनमें से छह लोग मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल, तीन पुणे के नायडू अस्पताल और एक अन्य व्यक्ति नांदेड़ के अस्पताल में भर्ती है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते चीन में अबतक 170 लोगों की मौत हो चुकी है।बुखार, खांसी सांस लेने में तकलीफ कोरोनावायरस के लक्षण हो सकते हैं। गंभीर स्थिति में इसके चलते किडनी का फेल होना और मौत भी हो सकती है।

गौरतलब है कि  चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चीन में मौजूद भारतीयों को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा, इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।