बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राजस्थान की पूर्व सीएम और लोकसभा सांसद उनके बेटे लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में कनिका कपूर मेहमान के रूप में शामिल हुईं थी।
अब कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लखनऊ में मैंने और मेरे बेटे में उनके रिश्तेदारों के साथ लखनऊ में डिनर में शामिल हुए थे। यहां कनिका भी मेहमान के रूप में मौजूद थीं। दुर्भाग्य से उनमें कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
जानें कोरोनावायरस से जुड़ी देश दुनिया के ताजा अपडेट्स
पूर्व सीएम ने ट्वीट में आगे लिखा कि अधिक सतर्कता बरतते हुए मैंने और मेरे बेटे ने खुद को सेल्फ-क्वारेंटाइन कर लिया है। हम लोग सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और उन्हें फैलने से रोकें।
अखिलेश ने कहा, “आज मैं अपने प्रदेश के सभी लोगों से … अपने सभी कार्यकर्ताओं से एक बात कहना चाहता हूं… कोरोना वायरस का इलाज करना डॉक्टरों का काम है लेकिन उसे फैलने से रोकना हम सबका काम है।” उन्होंने कहा कि अगर आपको खुद में, अपने परिवार में, पड़ोस में कहीं भी कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से जाँच करवाएं। साफ-सुथरे रहें, लोगों से कम-से-कम मिलें और अफवाहों को व्हाट्सअप या अन्य किसी माध्यम से फैलने से रोकें…