केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर वृद्ध नागरिकों से अपने घरों में रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही सरकार ने रेलवे के लिए भी कुछ नियम तय कर दिए हैं। इसके मुताबिक, 20 मार्च से कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे वृद्धजनों के लिए रिजर्व और अनरिजर्व्ड दोनों ही कैटेगरी में कंशेसनल टिकल (छूट की सुविधा) बंद हो रही है। अब यह सेवा सिर्फ मरीजों, छात्रों और दिव्यांगजन वर्ग में आने वाले यात्रियों को ही मिलेगी। अभी यह रोक अनिश्चितकालीन है, हालांकि, स्थितियों के अनुसार रेलवे छूट के बारे में फैसला करेगा। इसके अलावा विदेश से आने वाली फ्लाइट्स पर 22 मार्च से लेकर हफ्ते के अंत तक भारत में लैंड करने पर रोक रहेगी। इसके अलावा 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 10 से कम उम्र के बच्चों को घरों में ही रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल , कोरोनावायरस से देश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक देश में करीब 180 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को पंजाब में एक बुजुर्ग की मौत कोरोनावायरस से जान गंवाने का सबसे ताजा मामला है। इसी के चलते सरकार ने बुजुर्गों को यात्रा न करने की सलाह दी है।

नए आदेश के मुताबिक, गैरजरूरी यात्राएं रोकने और ट्रेनों में भीड़भाड़ कम करने के लिए अब तक 155 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द रहेंगी। हालांकि, रेलवे इस बीच यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि किसी भी यात्री को वैकल्पिक ट्रेन मिलने में दिक्कत न हो और कोई भी व्यक्ति किसी जगह पर न फंसे। जिन यात्रियों की ट्रेनें कैंसल हुई हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जा रहा है। इसके अलावा अचानक शिक्षण संस्थान बंद हो जाने की वजह से उत्तर भारत में फंसे छात्रों को दक्षिण, पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में स्थित अपने घर तक पहुंचने के लिए सेवाएं दी जा रही हैं।

इसके अलावा यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अगर बीमारी महसूस हो, तो भी वे रेलवे स्टाफ से चिकित्सीय मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं। रेलवे ने सभी जोन के डीआरएम को जरूरत के मुताबिक, स्टेशनों से भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। वे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 50 रुपए तक बढ़ा सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर लगातार ट्रेनों-स्टेशनों को सैनिटाइज करने की जानकारी और सफर के दौरान क्या करें, क्या न करें के बारे में भी बताया जा रहा है।