Coronavirus pandemic impact on security forces: सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में काम करने वाला एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद पूरे सीआरपीएफ मुख्यालय को एहतियातन सील कर दिया गया है। फिलहाल मुख्यालय में सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। दिल्ली के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में अभी किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है और अगले आदेश तक यह पाबंदी जारी रहेगी।

वहीं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका के चलते सीआरपीएफ के स्पेशल डायरेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल समेत 40 अन्य अधिकारी और स्टाफ को होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है।

देश के सबसे पुराने अर्द्धसैनिक बलों में से एक सीआरपीएफ के 122 जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो जवान कोरोना संक्रमित हैं, उनमें सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के जवान हैं, जो पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित कैंप से संबंधित हैं। जवानों के कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद मयूर विहार स्थित इस कैंप को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि अभी 100 अन्य जवानों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सीआरपीएफ के जो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित चिकित्सा केन्द्र में इलाज किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, 1000 से ज्यादा जवानों की एक ही बटालियन में कोरोना संक्रमण के मामले इतनी बड़ी संख्या में मिलने से गृह मंत्रालय चिंतित है।

बता दें कि हाल ही में नीति आयोग के भी एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद एहतियातन नीति आयोग के पूरे ऑफिस को खाली कराकर उसे सील कर दिया गया था और वहां सैनेटाइजेशन किया गया था।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी गंभीर हो गया है। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,122 हो गई है। शनिवार को ही दिल्ली में 384 नए केस सामने आए हैं। वहीं देशभर के आंकड़ों की बात करें तो पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39,980 हो गई है। इनमें 28,046 एक्टिव केस हैं और 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से देश में अब तक 1301 लोगों की जान गई है।