कोरोना वायरस के चलते इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के तमाम देश एहतियाती और सख्त कदम उठा रहे हैं। वहीं, अब इस वायरस का प्रकोप पहले से ही संकटग्रस्त वेनेजुएला तक पहुंच गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई। आधिकारिक सूत्रों से संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
यूनान में भी संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। पाकिस्तान में भी संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है जबकि स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना उतारने की तैयारी की जा रही है। रूस ने भी कई देशों के साथ लगती सीमाओं को सील करने का फैसला किया है। फ्रांस में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है पहली बार यहां जेल में बंद कैदी और सीनेटर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं, अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को संक्रमण से बचाने के लिए व्हाइट हाउस आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच करने का फैसला किया है। इटली में प्रशासन ने पहले ही लोगों के यात्रा करने सहित कई पाबंदियां लगा दी थीं लेकिन शनिवार को प्रशासन ने लोगों के पार्कों में घूमने पर भी रोक लगा दी।।
कोरोनावायरस से लड़ाई में एक अच्छी खबर भी आई है। यहां के मयूर विहार में संक्रमित पाया गया पहला व्यक्ति अब स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक कोरोनावायरस से प्रभावित देशों से आए 3722 यात्रियों की पहचान कर उनकी ट्रैकिंग शुरू कर दी है। सभी को निगरानी में रखा गया है। यूपी सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, 1051 लोग घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं। वहीं 14 को अलग-अलग हेल्थ फैसलिटीज में रखा गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य और पश्चिमी रेलवे ने शनिवार को एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल निकालने के आदेश जारी किए क्योंकि ये प्रतिदिन नहीं धुलते हैं। हालांकि, चादर, तौलिए और गिलाफ सहित बेड रोल के अन्य सामान प्रत्येक इस्तेमाल के बाद धोए जाते हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत की खबर आयी थी। अब दिल्ली में भी एक 68 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। इसके अलावा 84 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस के चलते इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के तमाम देश एहतियाती और सख्त कदम उठा रहे हैं। वहीं, अब इस वायरस का प्रकोप पहले से ही संकटग्रस्त वेनेजुएला तक पहुंच गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई। आधिकारिक सूत्रों से संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली। यूनान में भी संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। पाकिस्तान में भी संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है जबकि स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना उतारने की तैयारी की जा रही है। रूस ने भी कई देशों के साथ लगती सीमाओं को सील करने का फैसला किया है। फ्रांस में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है पहली बार यहां जेल में बंद कैदी और सीनेटर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि दक्षेस नेताओं के साथ आने से प्रभावकारी नतीजे आएंगे और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक स्वस्थ ग्रह के लिए समय पर की जाने वाली कार्रवाई है।
गोवा सरकार ने भी जुआ घरों, स्विमिंग पूल और पबों को रविवार की मध्य रात्रि से बंद करने की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किश्तवाड़ और रामबन जिलों में निषेधाज्ञा जारी की है और सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है।
कोरोना वायरस के चलते गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने 15 अप्रैल तक जिले में किसी भी प्रकार का मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां के स्विमिंग पूलों को भी 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने 15 अप्रैल तक जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मनोरंजन के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
दूसरी तरफ डेनमार्क ने ऐलान किया है कि वह अपने सारे बॉर्डर (जमीनी, हवाई और जलमार्ग) शनिवार से बंद कर देगा। यह बंदी 13 अप्रैल तक लागू रहेगी। इसके बाद डेनमार्क में आने-जाने वाले ट्रैफिक पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। डेनमार्क आने वाले यात्री जब तक प्रवेश के लिए कोई जरूरी कारण या अपनी नागरिकता साबित नहीं कर देते, तब तक उन्हें सीमा के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा।
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने कोरोनावायरस को आपदा घोषित करने का फैसला किया है, ताकि स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (एसडीआरएफ) के तहत मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जा सके। गृह मंत्रालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। इनमें उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जो राहत-बचाव कार्य के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित होंगे।
कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकार ने पद्म पुरस्कार समारोह को टालने का फैसला किया है। अगली तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। पहले यह समारोह 3 अप्रैल को आयोजित किया जाना था।
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिसकर्मियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर्स की व्यवस्था करें। इसके अलावा पुलिस को भी कोरोनावायरस के चलते एहितायत बरतने के लिए कहा गया है।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के कारण कम से कम तीन सप्ताह के लिए घर से काम करने के लिए कहा गया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टेरेसा टैम ने लोगों से अधिक से अधिक दूरी बनाने, हाथ न मिलाने की सलाह भी दी है।
डेनमार्क ने ऐलान किया है कि वह अपने सारे बॉर्डर (जमीनी, हवाई और जलमार्ग) शनिवार से बंद कर देगा। यह बंदी 13 अप्रैल तक लागू रहेगी। इसके बाद डेनमार्क में आने-जाने वाले ट्रैफिक पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। डेनमार्क आने वाले यात्री जब तक प्रवेश के लिए कोई जरूरी कारण या अपनी नागरिकता साबित नहीं कर देते, तब तक उन्हें सीमा के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा।
ईरान में अब तक कोरोना वायरस से 611 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, संक्रमण से एक दिन में ही 97 लोगों की जान चली गई। मध्य पूर्व में ईरान सबसे ज्यादा समस्या में है। यहां कोरोनावायरस से कई मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक करीब 12,279 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित करने का फैसला किया है, ताकि स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (एसडीआरएफ) के तहत मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जा सके। गृह मंत्रालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। इनमें उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जो राहत-बचाव कार्य के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने परिवार में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद रविवार को पहली बार मीडिया से बात की। रिपोर्टर्स से दूरी बनाते हुए एक स्टेज से ट्रूडो ने बताया कि कैसे उनके बच्चे और पत्नी कोविड-19 के चलते अलग रह रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। इनमें संदिग्धों को होम क्वारैंटाइन यानी घर में ही खुद को अलग-थलग करने के तरीके बताए गए हैं।
#CoronaVirusUpdate:"Home Quarantine" is to protect you & your loved ones. Please follow the "Guidelines on Home Quarantine" available at https://t.co/430HZxtWSi #CoronaOutbreak #SwasthaBharat #HealthForAll pic.twitter.com/9EoTBt79FP— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 14, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी से इस वक्त यूरोप सबसे ज्यादा प्रभावित चल रहा है। स्थिति ये है कि इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। वहीं फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने की खबर है। इस तरह फ्रांस में कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर निर्णय लेने वाली अपनी सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की रविवार से शुरू होने वाली वार्षिक बैठक स्थगित कर दी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोंिचग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं रंगमंच आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 19 पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो नए मामले मुंबई और अहमदनगर से सामने आए हैं।
कोरोना वायरस को लेकर तब सनसनी फैल गई जब खुद कनाडा के प्रधानमंत्री का परिवार इस संक्रामक बीमारी से अछूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि कैसे उनके बच्चे और पत्नी कोविड-19 के चलते अलग रह रहे हैं। प्रधानमंत्री ट्रूडो के बच्चे अपने-अपने कमरों में खेलते हुए, पत्नी अधिकतर समय फोन पर बिताती हुए दिखी और वह खुद घर से बैठकर सरकार का कामकाज देख रहे हैं।
ट्रूडो ने ओटावा में अपने आधिकारिक आवास के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे कोई लक्षण नहीं हैं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। तकनीक ने मुझे घर से काम करने में मदद की है।’’ अपनी पत्नी सोफी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की। वह छोटी-सी एक जगह पर अकेले खड़े रहे और पत्रकारों की उनसे कई मीटर की दूरी थी।
बृहस्पतिवार देर रात को यह घोषणा की गई थी कि 48 वर्षीय कनाडाई नेता, उनकी 44 वर्षीय पत्नी और छह से 12 साल की उम्र के तीन बच्चे संसद से कुछ किलोमीटर दूर अपने घर में 14 दिन तक अलग रहेंगे। कनाडा ने संसद भी बंद कर दी है और देश के बाहर गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी शुक्रवार को एलान किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों और ट्रंप प्रशासन के बीच कोरोना वायरस से प्रभावित अमेरिकी लोगों की मदद के लिए राहत पैकेज को लेकर समझौता हो गया है। पेलोसी ने व्हाइट हाउस के साथ कई दिनों तक चली चर्चा खत्म होने के बाद कहा, ''''हमें आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशासन के साथ एक समझौते पर पहुंचने पर गर्व है, और अब जल्द ही ''फैमिलीज फर्स्ट कोरोना वायरस रिस्पॉन्स एक्ट'' पारित किया जाएगा।'''' उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के पारित होने के बाद मेडिकेड संघीय स्वास्थ्य कार्यक्रम को संघीय सरकार की ओर से को धन मिलेगा और गरीब अमेरिकियों के लिए खाद्य लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें उन बच्चों को भी शामिल किया गया है जो विद्यालयों में मुफ्त भोजन पर निर्भर हैं।'''' उन्होंने कहा, ''''हमने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उन लोगों की मुफ्त जांच पर सहमति जतायी है, जो जांच कराना चाहते हैं और जिनका बीमा नहीं है। हम तब तक कोरोना वायरस से प्रभावी रूप से नहीं निपट सकते जब तक हमारे देश में जांच के इच्छुक लोगों को मुफ्त जांच की सुविधा न मिले।''''
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस बात की संभावना अधिक है कि उनकी कोरोना वायरस के लिए जांच की जाएगी। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि उनमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैं नहीं कह सकता कि जांच नहीं होगी...अधिक संभावना है कि जांच होगी।’’ उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक संवाददाता सम्मेलन में उनसे लगातार यह पूछा गया कि वह जांच क्यों नहीं करा रहे जबकि गत सप्ताहांत उन्होंने ब्राजील के उस अधिकारी से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। ट्रम्प ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन से फ्लोरिडा में मुलाकात की थी।
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बोलसोनारो के संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन गत सप्ताहांत अमेरिका की यात्रा के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद बोलसोनारो की भी जांच की गई। अमेरिका की यात्रा के दौरान दोनों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी। वाजगार्टन ने ट्रम्प के बगल में खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाई थी।
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।
उधर, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बीच, लंदन से प्राप्त एक खबर के मुताबिक कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ ,नागपुर और ठाणे में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से 30 मार्च तक सभी सिनेमाहाल, जिम, स्विमिंग पुल और सार्वजनिक पार्क बंद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार रात 12 बजे से महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए। ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी, चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की। हालांकि उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में एसएससी परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें पुणे में 10, मुंबई और नागपुर में तीन-तीन और ठाणे का एक मामला शामिल है।
सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि शनिवार मध्य रात्रि से लोगों को 37 में से 19 जमीनी आव्रजन जांच चौकी से गुजरने की इजाजत होगी और भारत-बांग्लादेश आने-जाने वाली ट्रेनें तथा बसें 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अनिल मलिक ने कहा कि केवल चार भारत नेपाल सीमा चेक पोस्ट चालू रहेंगे और भूटान तथा नेपाल के नागरिकों के लिए देश में वीजा मुक्त प्रवेश जारी रहेगा। उन्होंने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के निए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 37 जमीनी आव्रजन सीमा चौकी में से अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए केवल 19 चालू रहेंगी। उन्होंने बताया कि करतारपुर गलियारे को बंद करने पर भी विचार चल रहा है। मलिक ने कहा,‘‘ अभी यथास्थिति बनी हुई है।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जमीनी सीमाओं पर भारी यातायात को देखते हुए जांच सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है और थर्मल स्क्रींिनग की सुविधा भी शीघ्र शुरू किये जाने की संभावना है।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मास्क पहनाया और ‘सैनेटाइजर’ की एक शीशी दी, जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने छोटे भाई को बचाना है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बड़े भाई की जिम्मदारी निभाते नजर आए। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी अपना ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं। दोनों भाइयों ने मास्क पहन कर तस्वीरें भी खिंचवाई। तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया। इस बीच, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपना राज्यव्यापी दौरा ‘‘बिहार पहले, बिहारी पहले’’ रद्द कर दी है। पार्टी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जम्मू में कोरोना वायरस का एक ताजा मामला सामने आया है। मरीज जम्मू-कश्मीर में पहले पुष्टि किए गए मरीज का करीबी है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरी मौत दिल्ली में 68 वर्षीय एक महिला की हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार इसकी पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है। हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी। देश में इस संक्रमण से मौत का यह दूसरा मामला है। इस रोग से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय पुरुष की हुई थी। उसकी मौत मंगलवार को हुई थी लेकिन उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई। वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी निवासी और नोएडा में काम करने वाले एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 773 लोगों का पता लगा लिया गया है। इस संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों के तहत तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए सेना ने देशभर में एक महीने के लिए भर्ती प्रक्रिया रोकने का फैसला किया है। इसके अलावा सैन्यकर्मियों से भी कहा गया है कि वे अगर जरूरी हो, तो ही ड्यूटी पर यात्रा करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को प्रेस मीटिंग के दौरान कहा कि यूरोप अब कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बन गया है। यहां अब दुनिया के किसी भी हिस्से के मुकाबले सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जैसा की चीन में महामारी के चरम के समय पर था।
Coronavirus के कारण अमेरिका में आपातकाल घोषित किया जा सकता है। देर रात साढ़े 12 बजे (भारतीय समयानुसार) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरजेंसी का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगर अमेरिका में ऐसा हो गया, तब राष्ट्रपति को असीमित अधिकार मिल जाएंगे। राष्ट्रपति इस दौरान 1941 का कानून भी लागू कर सकते हैं।
इसी बीच केरल में एक इटैलियन नागरिक समेत तीन और लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि मास्क और हैंड सैनिटाइजर्स को जून के अंत तक के लिए अहम जरूरत का सामान घोषित कर दिया गया है।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने 16 मार्च से कामकाज में एहतियात बरतेगी। कोर्ट ने फैसला किया है कि इंटर्न्स की एंट्री बंद होगी और याचिकाकर्ताओं की कोर्ट में मौजूदगी तब तक जरूरी नहीं होगी, जब तक कहा न जाए। इसके अलावा केस लड़ने वाली पार्टियों के लिए भी यही निर्देश जारी किए गए हैं। कोर्ट के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई पर जोर दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इटली के मिलान में फंसे लोगों को निकालने के लिए जल्द ही एयर इंडिया की एक फ्लाइट भेजी जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को ही ईरान से एक फ्लाइट 44 भारतीयों को देश लेकर लौटी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 12 मार्च को बारिश के कारण रद्द हो गया था। पढ़ें पूरी खबर...
कर्नाटक के शिक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि राज्य में सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज 14 मार्च से 28 मार्च तक बंद रहेंगे। बिहार सरकार ने भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों के साथ प्राइवेट कोचिंग संस्थान बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान सरकारी स्कूल के छात्रों को मिड डे मिल का पैसा उनके बैंक अकाउंट में मिलता रहेगा। इन दोनों राज्यों के अलावा पंजाब ने भी सभी सरकारी और निजी शिक्षा संस्थानों को बंद करने का फैसला किया।
गृह मंत्रालय ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच बस सेवा को 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर मौजूद 4 चेक पोस्ट लगातार काम करते रहेंगे। इसके अलावा भूटान-नेपाल के नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री जारी रहेगी।
डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप में फंसे भारतीयों को 14 दिन तक मानेसर के आर्मी कैंप में रखे जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जापान से लाए सभी 124 यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें 119 भारतीय थे।
एयर इंडिया ने कोरोनावायरस के मद्देनजर इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जाने वाली फ्लाइट्स पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है। गौरतलब है कि यह 6 देश कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावितों में से हैं।