कोरोना के मामलों में आया उछाल ‘तीसरी लहर’ की आहट दे रहा है, एक तरफ ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या भी राज्य दर राज्य बढ़ रही है। मुंबई में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,423 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी तरफ, गुजरात सरकार ने 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक कोरोना प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने ये जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 33 दिनों बाद देश में फिर से 10,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू हुए हैं। महाराष्ट्र और केरल में 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 9 दिसंबर के हफ़्ते में पॉजिटिविटी 0.76% थी, वो एक महीने में बढ़कर लगभग 2.59% हो गई है। पश्चिम बंगाल में भी 1.61% केस पॉजिटिविटी अब बढ़कर लगभग 3.1% हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी। इसका मतलब है कि अब ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप दिल्ली के अंदर आ चुका है।, उधर, ओमीक्रोन का खतरा बढ़ने पर केंद्र ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है।

उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को केवल गंगा सागर की चिंता है, उन्हें कुंभ मेले के बारे में सोचना चाहिए। हम यूपी, बिहार और देश के अन्य हिस्सों से गंगा सागर मेले में आने वाले लोगों को नहीं रोक सकते। यहां आने वाले लोग COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ ओमिक्रोन मामले की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में करीब छह महीने के बाद पहली बार 100 से अधिक नए केस मिले हैं।

Live Updates
20:53 (IST) 30 Dec 2021
दिल्ली में COVID19 के 1,313 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,313 नए मामले सामने आए। सकारात्मकता दर - 1.73% है और 423 मरीज़ ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कल COVID19 के 923 मामले दर्ज़ किए गए थे।

20:51 (IST) 30 Dec 2021
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हुई

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। आज राज्य में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज़ किए गए हैं। राज्य में कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए। कुल 1,193 मरीज़ रिकवर हुए और आज 22 मरीज़ों की मृत्यु हुई।

20:40 (IST) 30 Dec 2021
मेट्रो के हर कोच में सिर्फ 25 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे

8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन में आमतौर पर लगभग 2400 यात्री यात्रा सकते हैं। लेकिन 50 फीसदी बैठने और मेट्रो में खड़े न होने के वर्तमान प्रतिबंधों के बाद, प्रत्येक कोच में अब केवल 25 यात्री सफर कर सकेंगे।

20:32 (IST) 30 Dec 2021
31 दिसंबर को रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट की अनुमति नहीं

डीसीपी, दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2021) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

20:02 (IST) 30 Dec 2021
गुजरात में COVID19 के 573 नए मामले सामने आए

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 573 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 102 मरीज़ ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।

19:30 (IST) 30 Dec 2021
दिल्ली हाई कोर्ट और जिला अदालतें 3 जनवरी से वर्चुअल मोड पर काम करेंगी

दिल्ली के उच्च न्यायालय और जिला अदालतें COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण 3 जनवरी से 15 जनवरी तक सिर्फ वर्चुअल मोड पर काम करेंगी।

19:27 (IST) 30 Dec 2021
मुंबई में कोरोना के 3,671 नए मामले सामने आए

मुंबई में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले सामने आए, 371 रिकवरी हुईं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। मुंबई में अब कोरोना से 16,375 लोगों की मौत हुई है।

18:52 (IST) 30 Dec 2021
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए। 252 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में कोरोना से अब तक 38,327 लोगों की मौत हो चुकी है।

18:24 (IST) 30 Dec 2021
केरल में कोरोना से 15 लोगों की मौत

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,423 मामले आए, 15 लोगों की मौत हुई और 2,879 रिकवरी हुईं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 19,835 हैं जबकि कोरोना से अब तक राज्य में 47,441 मौतें हुई हैं। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 149 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।

18:08 (IST) 30 Dec 2021
गुजरात सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक बढ़ाया

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

17:09 (IST) 30 Dec 2021
यूपी में कोरोना से मरने वालों की लिस्ट में जीवित महिला का नाम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना से मरने वालों की सूची में जीवित महिला का नाम 50,000 रुपये के मुआवजे वाले पोर्टल पर होने का मामला आया। नोडल कोविड सैम्पलिंग अधिकारी ने बताया, “मृतका का नाम तत्कालीन CMO और सर्विलांस अधिकारी ने भेजा। त्रुटि को सुधार लिया है, उनको राशि नहीं दी गई है।”

16:38 (IST) 30 Dec 2021
दिल्ली में सड़कों पर बस न मिलने पर लोगों ने काटा बवाल

लोगों के एक ग्रुप ने गुरुवार सुबह एमबी रोड को जाम कर दिया और डीटीसी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक बस में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया।

16:32 (IST) 30 Dec 2021
होटल और परमिट रूम को रात 12 बजे तक अनुमति - CP, नागपुर

अमितेश कुमार CP, नागपुर, ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत होटल और परमिट रूम को रात 12 बजे तक अनुमति है, जहां क्षमता पर रोक रहेगी और किसी भी प्रकार के आयोजन पर बंदी होगी। पुलिस प्रशासन ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ भी विशेष मुहिम चलाएगा।

16:28 (IST) 30 Dec 2021
33 दिनों बाद देश में फिर से 10,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू- स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 33 दिनों बाद देश में फिर से 10,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू हुए हैं। महाराष्ट्र और केरल में 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 9 दिसंबर के हफ़्ते में पॉजिटिविटी 0.76% थी, वो एक महीने में बढ़कर लगभग 2.59% हो गई है।

16:15 (IST) 30 Dec 2021
ओमिक्रोन के 70 फीसदी मरीज असिम्प्टोमैटिक- डॉ नरेश गुप्ता

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ नरेश गुप्ता ने कहा कि ओमिक्रोन के 70 फीसदी मरीज असिम्प्टोमैटिक है। एक बार ये वायरस कम्यूनिटी में प्रवेश कर गया तो फिर आग की तरह फैलेगा क्योंकि आपको पता नहीं चलेगा कि अगला शख्स संक्रमित ये या नहीं।

16:10 (IST) 30 Dec 2021
गांगुली हायमोडायनामिकली स्टेबल - वुडलैंड्स अस्पताल

वुडलैंड्स अस्पताल के मुताबिक, बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली हायमोडायनामिकली स्टेबल है। फिलहाल उन्हें बुखार नहीं है और उनके शरीर में ऑक्सीजन स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।

15:43 (IST) 30 Dec 2021
केंद्र सरकार को केवल गंगा सागर मेले की चिंता- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को केवल गंगा सागर की चिंता है, उन्हें कुंभ मेले के बारे में सोचना चाहिए। हम यूपी, बिहार और देश के अन्य हिस्सों से गंगा सागर मेले में आने वाले लोगों को नहीं रोक सकते। यहां आने वाले लोग COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

14:58 (IST) 30 Dec 2021
यूके से आने वाली फ्लाइट में कोरोना के ज़्यादा मामले- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, ''नागरिक उड्डयन मंत्रालय क्या करता है ये देखना होगा क्योंकि यूके से आने वाली फ्लाइट में कोरोना के ज़्यादा मामले देखे जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ये ज़िम्मेदारी है कि जिन देशों से कोरोना के मामले ज़्यादा आ रहे है उसके मद्देनज़र पाबंदियां लगाएं।''

14:28 (IST) 30 Dec 2021
कोविड पाबंदियां: मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगातार दूसरे दिन भी दिखीं लंबी कतारें

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये प्राधिकारियों द्वारा नयी पाबंदियां लगाए जाने के बाद दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बाहर बृहस्पतिवार सुबह लगातार दूसरे दिन यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। इस बीच, नववर्ष की पूर्व संध्या पर यात्रियों के जमावड़े की आशंका के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने उस दिन, रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों की निकासी बंद करने का निर्णय लिया है।

13:38 (IST) 30 Dec 2021
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में मिला संक्रमण

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनके हवाई अड्डे पर संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी, वे भी कुछ दिन बाद संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस अवधि के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को फैसला किया था कि दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत कोविड-19 से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे और नयी पाबंदियों पर निर्णय लेने से पहले अधिकारी कुछ समय के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे।

12:32 (IST) 30 Dec 2021
कोविड की वजह से बसों में भीड़, जगह न मिलने पर लोगों ने की तोड़फोड़

कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन्स से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। डीटीसी की बसों में जगह न मिलने के चलते संगम विहार में लोगों ने बसों में तोड़फोड़ की।पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को हटाया,पुलिस ने केस दर्ज कर 5 लोगों को हिरासत में लिया

11:50 (IST) 30 Dec 2021
कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम

देश में लगातार 63 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।

11:10 (IST) 30 Dec 2021
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,400 की वृद्धि

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,400 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है।

10:26 (IST) 30 Dec 2021
मुंबई में नए साल के जश्न पर लगी रोक

मुंबई में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है। पूरी मुंबई में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। ये गुरुवार से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी। इसके अलावा शहर में नए साल पर किसी भी खुली जगह, रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार्स, क्लब आदि में किसी भी तरह के कार्यक्रम पर मनाही हो गई है।

09:05 (IST) 30 Dec 2021
दिल्ली ने बुधवार को कोरोना के 923 ताजा मामले दर्ज

दिल्ली ने बुधवार को कोरोना के 923 ताजा मामले दर्ज किए, जो एक दिन पहले पाए गए 496 से दोगुने के करीब है। मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में करीब छह महीने के बाद पहली बार 100 से अधिक नए केस मिले हैं।

08:50 (IST) 30 Dec 2021
ओमीक्रोन का पता चलने के बाद मणिपुर में लगा रात का कर्फ्यू

मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता चलने के बाद राज्य में बुधवार से 31 जनवरी, 2022 तक रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है। कुमार के आदेशानुसार रात्रिकालीन कर्फ्यू 29 दिसंबर से जनवरी के अंत तक रात्रि नौ बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा। कुमार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

08:29 (IST) 30 Dec 2021

गुजरात: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र वडोदरा के SSG अस्पताल में तैयारी की गई है।

नोडल ऑफिसर ने बताया, "SSG अस्पताल में 40 टन ऑक्सीजन प्लांट है, SSG के कोविड अस्पताल के फस्ट फ्लोर पर 28-30 बेड है और सभी बेड के साथ ऑक्सीजन मॉनिटर, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन टैंक है।"

08:29 (IST) 30 Dec 2021

मध्य प्रदेश: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, "रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि जितने भी अब तक केस आए हैं वो सभी बाहर के लोग थे उसमें लोकल कम थे।"

मध्य प्रदेश: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, "रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि जितने भी अब तक केस आए हैं वो सभी बाहर के लोग थे उसमें लोकल कम थे।" (29.12) pic.twitter.com/1QENFW8EjV— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2021
08:27 (IST) 30 Dec 2021

गुरुग्राम में ओमीक्रोन के दो नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में दो और लोगों की जांच में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इसके साथ ही जिले में ओमीक्रोन संक्रमण के मामले बढ़कर तीन हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 58 वर्षीय एक महिला और 31 वर्षीय एक पुरुष ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों ने टीके की दोनों खुराक ली थी और उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। गुरुग्राम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए जो कि पिछले छह महीने में दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

08:27 (IST) 30 Dec 2021

पंजाब में ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला सामने आया

पंजाब में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है। इस बीच, पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओ पी सोनी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर फिलहाल रात्रि कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है।