भारत में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार सतर्कता बरत रही है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से गृह सचिव ने राज्यों को निर्देश दिया कि मौजूदा कोविड -19 रोकथाम उपायों को 31 दिसंबर तक जारी रखा जाना चाहिए। वहीं मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने आपात बैठक कर टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि आज कोरोना को लेकर आपात बैठक हुई। जिसमें CM ने प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में ऑक्सीजन प्लांट,वेंटिलेटर, कंसंट्रेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करने और अपने ज़िलों के स्वास्थ्य चिकित्सा से पूरी जानकारी लेने का निर्देश दिया है।
वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपनी तैयारियों पर कहा है कि 32 किस्म की दवाईयां है जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके।
मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में कोरोना के ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं है। सतर्कता को लेकर दिल्ली सरकार के बाद अब झारखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमानों पर रोक लगाने की मांग की है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 750 MT की ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता है। कोरोना की दूसरी लहर में हमारे पास ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता नहीं थी। इससे निपटने के लिए हमने 442 MT स्टोरेज की क्षमता और बनाई है। दिल्ली में अब 121 MT ऑक्सीजन बनाई जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर को लोकसभा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर चर्चा (नियम 193 के तहत) होगी।
केजरीवाल ने कहा कि 32 किस्म की दवाईयां है जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके।
अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का जायज़ा लिया। हमने करीब 30,000 आक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं जिसमें से लगभग 10,000 ICU बेड्स हैं। इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं जो फ़रवरी तक तैयार हो जाएंगे।
मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी कोविड-19 रोकथाम उपायों की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई और राज्यों को सतर्क रहने को कहा गया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक पत्र-व्यवहार में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को जारी किये गए परामर्श का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। इस परामर्श में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी और जांच की सिफारिश की गई है।
फ्रांस ने हिन्द महासागर स्थित अपने ‘रीयूनियन’ द्वीप क्षेत्र में ओमिक्रोन के पहले मामले की पुष्टि की।
मथुरा के कोरोना कंट्रोल प्रभारी डॉ भूदेव ने कहा कि इस हफ्ते लगातार कोरोना के मामले मिल रहे हैं। वृंदावन में शीतल छाया में बाहर से आए विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 8 विदेशी नागरिक अभी तक इस हफ्ते में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी यूरोपीय देशों से हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6990 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 190 मौतें और 10116 रिकवरी दर्ज की गई। देश में अभी भी सक्रिय मामलों का आंकड़ा 100543 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में सुबह 8 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,23,25,02,767 पर पहुंच गया।