Coronavirus in India Live Updates: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट कर कोविड-19 संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। इधर रामजन्म भूमि पूजन ठीक पहले राम मंदिर के एक और पुजारी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इससे पहले रामलला के सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले एक और सहायक पुजारी प्रदीप दास और राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गए।

देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार फैल रही है। कोविड-19 पर जानकारी देने वाले वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,55,331 हो गई और कुल 38,971 लोगों की मौत हो गई। हालांकि एक अच्छी बात ये भी है कि भारत में इस महामारी से अभी तक 12,30,440 लोग ठीक भी हुए हैं और 5,85,920 एक्टिव केस हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब नौ हजार मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दूसरी तरफ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 266 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,842 हो गया है।

वहीं, भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के देश में दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को मंजूरी दे दी है।

Live Blog

Highlights

    09:05 (IST)04 Aug 2020
    राजस्थान में 1,145 नए COVID-19 मामले और 13 मौतें दर्ज की गईं। कुल मामले 45,555 हैं, जिनमें से 12,785 मामले सक्रिय हैं। अब तक कुल 32,051 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया

    08:19 (IST)04 Aug 2020
    पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की तारीखों में किया फिर बदलाव

    पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की तारीखों में फिर से बदलाव किया है। राज्यव्यापी टोटल लॉकडाउन अब बुधवार 5 अगस्त, शनिवार 8 अगस्त, गुरुवार 20 अगस्त, शुक्रवार 23 अगस्त, गुरुवार 27 अगस्त, शुक्रवार 28 अगस्त और सोमवार 31 अगस्त को रहेगा। इसी बीच, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का सेकेंड वेव आएगा या नहीं? ICMR DG बलराम भार्गव ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि इस पर पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है। उन्होंने इसके साथ ही अंदाजा लगाया कि देश की विविधता वाली भौगोलिक स्थिति के कारण यह अलग-अलग समय पर चरम (हल्के पीक पर) पर रहेगा।

    07:28 (IST)04 Aug 2020
    त्रिपुरा CM के 2 परिजन संक्रमित, टेस्ट करा बिप्लब कुमार देब भी आइसोलेट

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्विटर पर बताया कि परिवार के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने पर उन्होंने भी अपना कोविड-19 टेस्ट कराया है। इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हालांकि वह स्वयं को आइसोलेट कर लिया हैं।

    06:32 (IST)04 Aug 2020
    केजरीवाल ने मृत डॉक्टर के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉ बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में कार्यरत रहे जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर जोगिंदर चौधरी (27) के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी। चौधरी की पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

    06:15 (IST)04 Aug 2020
    दिल्ली में कोरोना के 805 नये मामले

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 805 नये मामले सामने आये जो पिछले आठ दिनों के दौरान सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.38 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले ऐसे दिन सामने आये, जब कोविड-19 की 10,133 जांच की गई। विभाग ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,207 है जो कि पिछले दिन के 10,356 से कम है। कुल मामले बढ़कर 1,38,482 हो गए हैं। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई।

    06:09 (IST)04 Aug 2020
    कर्नाटक में कोरोना के 4,752 नए मामले सामने आए, 98 मरीजों की मौत

    कर्नाटक में पिछले दस दिनों में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या पांच हजार से कम रही। इस घातक वायरस के कारण 98 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,594 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 4,752 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,39,571 हो गयी। वहीं 4,776 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

    05:33 (IST)04 Aug 2020
    पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव

    पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य में अगस्त के दौरान लागू होने वाले पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव किया। सरकार ने सभी रविवार को इस दायरे से अलग कर दिया है। सरकारी आदेश में कहा गया कि नए बदलाव के मुताबिक लॉकडाउन 20 एवं 21 अगस्त और 27 एवं 28 अगस्त को लागू रहेगा। पहले इसकी तारीख 16 एवं 17 अगस्त और 23 एवं 24 अगस्त घोषित की गई थीं। हालांकि, लॉकडाउन की अन्य तारीखों जैसे पांच, आठ और 31 अगस्त में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    05:12 (IST)04 Aug 2020
    केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नये मामले सामने आये

    केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नये मामले सामने, जिनमें 15 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,867 हो गई, जबकि इस महामारी से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के करीब 11,484 मरीज अभी इलाजरत हैं जबकि आज 815 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 15,278 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

    04:37 (IST)04 Aug 2020
    आवश्यकता अनुसार सीमित क्षेत्र में पाबंदियां लगा सकते हैं जिला कलेक्टर : गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहां जिला कलेक्टर आवश्यकता अनुसार सीमित क्षेत्र में लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगा सकते हैं। साथ ही निरूद्ध क्षेत्र बना सकते हैं।

    04:26 (IST)04 Aug 2020
    छत्तीसगढ़ में 178 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

    छत्तीसगढ़ में 178 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9,800 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रायपुर जिले में 66, दुर्ग में 32, जांजगीर-चांपा में 27, जशपुर मे 25, रायगढ़ में 15, कोरबा में चार, महासमुंद में तीन, सूरजपुर और धमतरी में दो-दो तथा राजनांदगांव और कांकेर में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बतााया कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस आरक्षक समेत तीन और रोगियों की मृत्यु हुई है।

    23:12 (IST)03 Aug 2020
    त्रिपुरा सीएम के परिजन संक्रमित, हुए क्वारंटीन; टेस्ट भी कराया
    22:55 (IST)03 Aug 2020
    'Mission Begin Again' के तहत महाराष्ट्र में ढील, मॉल-मार्केट खुलेंगे; गाइडलाइंस में जानें कब और कैसे
    22:24 (IST)03 Aug 2020
    श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ निरीक्षक की कोविड-19 से मौत

    श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक निरीक्षक की सोमवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निरीक्षक को दिल का दौरा पड़ा और बाद में उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वह पहली बटालियन से संबंधित थे। अर्धसैनिक बल में कोरोनो वायरस महामारी के कारण यह 19वीं मौत है। सीआरपीएफ में सोमवार को संक्रमण के 130 से अधिक नए मामले भी सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि बल में अब तक सामने आए कुल 4,391 मामलों में से 2,398 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि बाकी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

    22:09 (IST)03 Aug 2020
    बंगाल में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 53 लोगों की मौत, 2,716 नए मामले

    पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक ही दिन में सर्वाधिक 53 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,731 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में सोमवार को संक्रमण के एक ही दिन में अब तक सबसे अधिक 2,716 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,232 हो गई। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,088 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके मुताबिक, फिलहाल राज्य में 21,683 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 22,122 नमूनों का परीक्षण किया गया।

    21:41 (IST)03 Aug 2020
    कोविड-19: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले सामने आए

    गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 64,684 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान 22 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,509 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात के विभिन्न अस्पातलों में ठीक होने के बाद 974 से अधिक रोगियों को छुट्टी मिलने के साथ ही छुट्टी पा चुके मरीजों की कुल संख्या 47,561 हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिलहाल राज्य में 14,614 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 83 रोगियों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

    20:55 (IST)03 Aug 2020
    भारत में कोविड-19 जांच की संख्या दो करोड़ के पार

    भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए होने वाली जांचों की कुल संख्या दो करोड़ के पार हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह जानकारी दी।
    आईसीएमआर ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को हुई। भारत में 6 जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। देश में अब 1,348 जांच प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 914 सरकारी और 434 निजी प्रयोगशालाएँ हैं।

    20:37 (IST)03 Aug 2020
    कोविड-19 कार्यबल के अध्यक्ष हो सकते हैं एनसीए प्रमुख द्रविड़

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) कोविड-19 को लेकर एक कार्यबल का गठन करेगा जिसमें पूर्व कप्तान एवं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ शामिल होंगे। बीसीसीआई ने राज्यों को भेजी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में राज्य संघों को इसकी जानकारी दी। एनसीए प्रमुख होने के नाते द्रविड़ इस कार्यबल के भी अध्यक्ष हो सकते हैं । एसओपी के अनुसार खिलाड़ियों को अपने-अपने केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू करने से पहले एक सहमति फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा। इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र या स्वास्थ संबंधी परेशानी का सामना कर रहे किसी व्यक्ति के शिविर में भाग लेने पर रोक है।

    20:26 (IST)03 Aug 2020
    तेलंगाना में शराब की दुकानों पर से पाबंदी हटाई गई

    तेलंगाना सरकार ने सोमवार को शराब की दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति देने का फैसला किया। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से इनपर लागू पाबंदी हटा ली गई है। निषेध एवं आबकारी के निदेशक द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक शराब की दुकानों को खोलने का पुराना समय बहाल कर दिया गया है। इसके मुताबिक, बृहद हैदराबाद नगर निगम इलाके में शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति होगी जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब की दुकानें खुली रह सकेंगी। हालांकि, रविवार को शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक निर्धारित किया गया है। सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना शराब विक्रेता संघ ने दावा किया था कि लॉकडाउन की वजह से लाइसेंस शुल्क के मद में उन्हें 160 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और सरकार को इस घाटे पर भी संज्ञान लेना चाहिए।

    19:43 (IST)03 Aug 2020
    केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नये मामले सामने आये

    केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नये मामले सामने, जिनमें 15 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,867 हो गई, जबकि इस महामारी से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के करीब 11,484 मरीज अभी इलाजरत हैं जबकि आज 815 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 15,278 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नये मामलों में 801 लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आये जबकि 40 लोगों के संक्रमित होने के स्रोत का पता नहीं चल पाया है। संक्रमित मरीजों में 55 विदेश से आये हैं जबकि 85 अन्य राज्यों से आये हैं। नये मामलों में जिलावार आंकड़ों के लिहाज से सार्वधिक मामले तिरूवनंतपुरम में सामने आये हैं। वहां 205 मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में 19,343 नमूनों की जांच की गई।

    19:32 (IST)03 Aug 2020
    कोविड-19 के कारण तेलंगाना में रक्षा बंधन का त्यौहार रहा फीका

    रक्षा बंधन का त्यौहार तेलंगाना में सोमवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इस बार लोगों में कम उत्साह देखने को मिला। राज्यपाल टी. सौंदर्यराजन, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी. संजय कुमार, तेदेपा के तेलंगाना इकाई प्रमुख एल. रमन और अन्य नेताओं ने लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री की बहनों ने उनकी कलाई में राखी बांधी। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार, रक्षा बंधन के अवसर पर बाजार में रौनक देखने को नहीं मिली। लोग भी घरों से बाहर कम संख्या में निकले।

    18:38 (IST)03 Aug 2020
    सरकार ने जिम और योग संस्थानों को दोबारा खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए

    जिम और योग संस्थानों को खोलने से पहले सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 दिशनिर्देश जारी किए जिनका अनुपालन इस संस्थानों को करना होगा। इसमें बिना लक्षण वाले लोगों को ही अनुमति देने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने और व्यायाम के दौरान यथा संभव चेहरे को ढंकने के निर्देश शामिल है।

    मंत्रालय ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र में मौजूद सभी योग संस्थान और जिम बंद रहेंगे तथा केवल इन क्षेत्रों से बाहर मौजूद योग संस्थान और जिम को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तैयार दिशानिर्देशों के तहत खोलने की अनुमति होगी।

    दिशानिर्देश के मुताबिक, ‘‘स्पा, सॉना, स्टीम बाथ और तरणताल बंद रहेंगे।’’ इसमें परिसर को नये सिरे से तैयार करने की प्रक्रिया भी बताई गई है जैसे उपकरणों को सही तरीके और उचित दूरी पर रखना। दिशानिर्देश में योग संस्थान और जिम को चार वर्गमीटर में एक व्यक्ति के आधार पर सुविधा देने की योजना बनाने को कहा गया है।

    18:19 (IST)03 Aug 2020
    डीसीजीआई ने कोविड-19 के टीके के दूसरे-तीसरे चरण के मानव परीक्षण की इजाजत दी

    भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के देश में दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को मंजूरी दे दी है। सरकारी अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसआईआई को यह मंजूरी औषधि महानियंत्रक डॉ. वी.जी सोमानी ने रविवार देर रात दी। इससे पहले उन्होंने कोविड-19 के विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की अनुशंसाओं पर गहन विचार-विमर्श किया।

    18:17 (IST)03 Aug 2020
    दवाओं की कीमत और हाइड्रोक्लोरोक्वीन पर ट्रम्प के दावे हकीकत से परे

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प् ने कोरोना वायरस संक्रमितों की दवाओं की कीमत में कटौती और इलाज की प्रभावकारिता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं लेकिन तथ्यों के आधार पर वे कहीं नहीं टिकते। ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर दावा किया कि वह दवाओं की कीमत में कम से कम 50 प्रतिशत की कटौती करेंगे जो संभव नहीं दिखती। राष्ट्रपति द्वारा पिछले महीने घोषित किए गए कदमों के भी लागू होने में समय लगेगा और उनका प्रभाव भी अनिश्चित है। वह प्रतिनिधि सभा में स्पीकर नैंसी पेलोसी द्वारा पारित योजना को लेकर भी कम उत्साहित है। इस बीच, ट्रम्प ने एक बार फिर जोर दिया है कि कोविड-19 के इलाज में हाइड्रोक्लोरोक्वीन प्रभावी और सुरक्षित है। उनके इस दावे का खंडन उनके ही जांच समन्वयक ने यह कहते हूए कर दिया है कि लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे ज्यादा प्रभावी उपाय अपनाने चाहिए ।

    17:44 (IST)03 Aug 2020
    कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

    हीं, अब आम लोगों के साथ नेता भी तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। पहले शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश कैबिनेट के नेता और फिर भाजपा के पांच अन्य नेताओं ने संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें गृह मंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख था। अब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आइसोलेशन में जाने की बात कही है। प्रसाद ने ट्विटर पर कहा कि वे शनिवार को शाह से मिले थे। इससे पहले भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो भी शाह से मिलने की बात कह कर क्वारैंटाइन में जा चुके हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्हें घर पर ही क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

    17:42 (IST)03 Aug 2020
    गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 78 नए मरीज मिले

    जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार सुबह तक कोविड-19 के 78 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,509 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि जनपद में बीते 24 घंटों के दौरान 43 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 4,545 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में इस महामारी से अब तक 43 लोगों की मौत हुई है।

    16:51 (IST)03 Aug 2020
    बिहारः आज कहां कितने नए केस? देखें

    16:46 (IST)03 Aug 2020
    मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मरीजों में 20 सुरक्षाकर्मी शामिल

    मेघालय में 28 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 20 सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 902 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्वी खासी हिल जिले में संक्रमण के 21, री भोई में पांच और पश्चिमी जयंतिया हिल जिले में दो मामले सामने आए। शिलांग पूर्वी खासी हिल जिले में ही आता है। अधिकारियों ने कहा कि नए मरीजों में से 13 बीएसएफ कर्मी, सात सैन्य कर्मी और आठ नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 633 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कोविड-19 के 264 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

    16:23 (IST)03 Aug 2020
    ब्रिटेन में कोविड-19 के लिए दो नये तरह की रैपिड जांच किट विकसित

    ब्रिटेन कोरोना वायरस से संक्रमण का पता लगाने के लिए अस्पतालों, वृद्धाश्रम और प्रयोगशालाओं में दो नयी तरह की रैपिड जांच शुरू करेगा जिससे 90 मिनट में नतीजे आ जाएंगे। ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को कहा कि इससे आने वाले महीनों में कोविड-19 और सर्दी जुकाम के बीच अंतर करने की क्षमता बढ़ेगी। इनमें से एक जांच ‘90 मिनट लैमपोर स्वाब जांच की आपूर्ति ऑक्सफोर्ड नैनोपोर करेगी। उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की इस कंपनी की सह स्थापना भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गॉर्डन संघहेरा ने की है। उनका मानना है कि इससे सार्वभौमिक जांच सुविधा मिलेगी।

    16:01 (IST)03 Aug 2020
    PAK में कोरोना के 330 नए केस, देश में संक्रमितों की संख्या 2,80,027

    पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,027 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आठ लोगों की मौत हुई है। इसकी के साथ देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 5,984 हो गई है। इसने कहा कि 14 अप्रैल के बाद अब एक दिन में सबसे कम नये मामले सामने आए हैं। 14 अप्रैल को 280 मामले सामने आए थे।

    15:50 (IST)03 Aug 2020
    हिमाचल प्रदेशः राज्य में आज मिले कोरोना के 7 नए केस, संक्रमितों की संख्या 2710 हुई

    हिमाचल प्रदेश में कोरोना का खतरा थमता नजर आ रहा है। राज्य में आज 7 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ अब हिमाचल में कोरोना के कुल 2710 केस हैं। इनमें 1104 एक्टिव हैं, जबकि 1573 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 13 लोगों की जान भी गई है। सबसे ज्यादा 690 केस सोलन में हैं, जबकि कांगड़ा में भी 476 केस आ चुके हैं।

    15:36 (IST)03 Aug 2020
    कर्नाटकः सीएम येदियुरप्पा के स्टाफ के 6 सदस्य भी संक्रमित

    आम लोगों के साथ अब कोरोना नेताओं में भी फैल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके साथ उनकी बेटी और अब स्टाफ के 6 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि येदियुरप्पा बेंगलुरु के एक अस्पताल में रखे गए हैं। उनके ठीक होने में 8 से 10 दिन का समय लग सकता है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।

    15:09 (IST)03 Aug 2020
    दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना से लड़ाई में जुटीं नर्सों से बंधवाई राखी

    देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान देते हुए राष्ट्रपति भवन में नर्सों को राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रपति ने ट्रेन्ड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस और प्रेसिडेंट एस्टेट क्लीनिक की नर्सों के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने कोरोना से लड़ाई में नर्सों की भूमिका की तारीफ की।

    14:47 (IST)03 Aug 2020
    यूपीः लखनऊ में गलत नाम-पते देकर जांच कराने वाले 2300 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

    उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना से पुलिस के होश उड़ गए हैं। दरअसल, लखनऊ में 2300 ऐसे लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्होंने टेस्टिंग से पहले अपने नाम, मोबाइल नंबर और पते तक गलत बताए थे। अब इसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा है। सभी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।  पुलिस का कहना है कि अब तक 1171 लोगों का पता चल गया है, बाकियों की तलाश भी जारी है। एक और बड़ी जानकारी यह है कि इन मरीजों ने 23 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ही टेस्ट कराया था।

    14:25 (IST)03 Aug 2020
    ऑक्सफोर्ड की संभावित वैक्सीन का भारत में भी होगा ट्रायल

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की संभावित कोरोना वैक्सीन- कोविशील्ड का ट्रायल अब भारत में भी होगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर वैक्सीन का उत्पादन कर रहे सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को फेज-2 और फेज-3 ट्रायल की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ अब इस वैक्सीन का पहले चरण में मुंबई और पुणे में ट्रायल किया जा सकता है।

    14:02 (IST)03 Aug 2020
    अब तक करीब 12 लाख कोरोना मरीज डिस्चार्ज

    भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 65 फीसदी यानी 11 लाख 86 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 35 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख 79 हजार है।

    13:41 (IST)03 Aug 2020
    मिजोरमः कोरोना पीड़ित आम लोगों और सुरक्षाबलों का अलग-अलग अस्पताल में होगा इलाज

    मिजोरम सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना पीड़ित सुरक्षाबलों और आम लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज होगा। बताया गया है कि इसका फैसला स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर आर लालथांगलियाना ने रविवार को बैठक के बाद लिया। बता दें कि मिजोरम में बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को अलग सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

    13:13 (IST)03 Aug 2020
    पुडुचेरी में कोरोना के 178 नए केस आए, संक्रमितों की संख्या 3982 हुई

    पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 178 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की संख्या 3806 हो गई है, जबकि कुल 52 जानें गई हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1445 एक्टिव केस हैं, जबकि 2309 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 52 लोगों की जान भी जा चुकी है।

    12:41 (IST)03 Aug 2020
    कर्नाटकः 8-10 दिन अस्पताल में रखे जा सकते हैं येदियुरप्पा

    कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित होने के बाद अब बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर के सुधाकर ने कहा कि सीएम को अभी हल्का कफ है, उन्हें 8 से 10 दिन के लिए अस्पताल में रखा जा सकता है। इसके अलावा पिछले 3-4 दिन में उनके संपर्क में आए लोगों को भी

    12:14 (IST)03 Aug 2020
    तेलंगानाः कोरोना के 983 नए मामले आए, 11 मौतें

    तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 983 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 11 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 551 लोगों की जान गई है। हालांकि, यहां एक्टिव केसों की संख्या महज 18 हजार 500 है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।

    11:44 (IST)03 Aug 2020
    राजस्थानः आज कोरोना के 565 नए मामले, 9 की मौत

    राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 565 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 44 हजार 975 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 715 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 94 मामले जयपुर में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा कोटा से भी 80 केस आए हैं। फिलहाल राज्य में 31,458 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 12,802 एक्टिव केस हैं।