Coronavirus Covid-19 Tracker India HIGHLIGHTS: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां पिछले एक दिन में रिकॉर्डतोड़ 14 हजार 888 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में अब पीड़ितों की संख्या 7 लाख 18 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। उद्धव सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं टालने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में जल्द ही परीक्षाओं की अगली तारीख पर भी चर्चा हुई।

कोविड-19 महामारी से भारत में अब तक कुल 24,67,758 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और आज संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करा रहे रोगियों की संख्या से 3.5 गुना से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में संक्रमितों के ठीक होने की इतनी बड़ी संख्या से देश में मौजूदा मरीजों की संख्या यानी ‘‘वास्तविक केसलोड’’ कम हुआ है। वर्तमान में यह कुल संक्रमित मामलों का केवल 21.87% है।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले कई दिन से इस बीमारी से एक ही दिन में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 60,000 से अधिक रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 63,173 मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से अब तक कुल 24,67,758 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की इस रफ्तार का इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों के प्रतिशत और इसके मौजूदा मामलों के प्रतिशत के बीच का अंतर बढ़ाने में अहम योगदान रहा है। भारत में कोविड-19 बीमारी के इस समय 7,07,267 मामले हैं जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 24,67,758 है। यानी दोनों के बीच अंतर 17,60,489 पहुंच गया है। इसके साथ ही, भारत में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 76.30% हो गई है।

 

Live Blog

09:48 (IST)27 Aug 2020
पश्चिम बंगालः राज्य में आज पूर्ण लॉकडाउन, पुलिस बाहर निकलने वालों की चेकिंग में जुटी

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच हर हफ्ते दो दिन लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस घर से निकलने वालों की चेकिंग कर रही है और उनसे बाहर निकलने की वजह भी जानी जा रही है। बता दें कि बंगाल में अब तक कोरोना के 1 लाख 47 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं, जबकि करीब 3 हजार लोगों की जान भी गई है।


08:51 (IST)27 Aug 2020
मालदीवः पूर्व राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम संक्रमित मिले हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मौमून 30 साल तक मालदीव के राष्ट्रपति रह चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसी हफ्ते राजधानी माले में संक्रमण फैलने को लेकर आगाह किया था। यहां अगस्त से लेकर अब तक 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 28 मौतें हुई हैं।

07:48 (IST)27 Aug 2020
हिमाचल प्रदेश: टूरिस्टों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ रखना जरूरी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने टूरिस्ट के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब आरटी-पीसीआर के अलावा आईसीएमआर के अप्रूव्ड लैब्स से टीआरयू एनएएटी और सीबी एनएएटी टेस्ट के रिपोर्ट भी मान्य होगी। मतलब अगर किसी टूरिस्ट के पास आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट नहीं है तो वह 96 घंटे पहले ली गई इन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर ही राज्य में प्रवेश कर सकता है।

22:21 (IST)26 Aug 2020
मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने से महामारी बढ़ रही है :भार्गव

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि कुछ ‘गैर जिम्मेदार’ लोगों के मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने से भारत में कोरोना वायरस महामारी बढ़ रही है। भार्गव ने यह भी कहा कि आईसीएमआर ने दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू किया है जो सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा।

21:36 (IST)26 Aug 2020
कोविड-19 के बाद की अर्थव्यवस्था के लिए पूर्वोत्तर महत्वपूर्ण है: जितेन्द्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद के भारत की अर्थव्यवस्था के लिए पूर्वोत्तर भारत बेहद महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र के कृषि उत्पाद देश की आर्थिक गति सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड (एनईआरएएमएसी) के अधिकारियों, किसानों के समूहों और कृषि क्षेत्र के प्रतिनिधियों की एक ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए, सिंह ने कहा कि कोविड के बाद के दौर ने पूर्वोत्तर के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान किया है क्योंकि अधिकांश अंशधारक और उद्योग घराने नयी संभावनाओं को तलाशने के लिए इस क्षेत्र की ओर ही देख रहे हैं।

20:43 (IST)26 Aug 2020
कोविड-19 के टीके का न्यायसंगत तरीके से वितरण एक बड़ी चुनौती :सौम्या विश्वनाथन

स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के टीके का दुनियाभर में न्यायसंगत तरीके से वितरण बड़ी चुनौती साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि टीके के अधिकाधिक डोज अमीर देशों के पास न चले जाएं और इनका पूरी दुनिया में समान वितरण हो। नोवेल कोरोना वायरस के लिए टीके के विकास के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हमें 2021 की शुरुआत तक कुछ अच्छी खबर मिल जानी चाहिए।’’

20:16 (IST)26 Aug 2020
मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले

मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक संक्रमण के कुल 2,737 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक समय में ‘हॉटस्पॉट’ बन चुके धारावी में फिलहाल 97 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक सामने आए कुल मामलों में से 2,380 मरीज ठीक हो चुके हैं।

19:55 (IST)26 Aug 2020
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से 19 मरीजों की मौत, 700 से अधिक मामले सामने आए

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 704 नये मामले आने के साथ केंद्र-शासित प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 34,480 हो गई। वहीं, प्रदेश में संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 657 हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में कश्मीर घाटी में 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि चार मरीजों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई है।

19:12 (IST)26 Aug 2020
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''कल मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को तत्काल जांच करानी चाहिये।'' पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी डॉली गोगोई में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

18:36 (IST)26 Aug 2020
त्रिपुरा में कोविड-19 के 329 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 9,542

त्रिपुरा में बुधवार को 329 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड​​-19 के कुल 9,542 मामले हो गये, जबकि संक्रमण के कारण चार और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 83 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संक्रमण के नये मामले आने के बाद राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,866 हो गई है, जबकि 6,574 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। 19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

18:15 (IST)26 Aug 2020
कोविड-19: पालघर में जांच और अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण ज्यादा मौतें हुईं

महाराष्ट्र के पालघर जिले के जिलाधिकारी डॉ कैलाश शिंदे ने बुधवार को कहा कि गंभीर हालत वाले रोगियों की जांच और अस्पताल में भर्ती होने में देरी के कारण जिले में कोविड-19 से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। जिलाधिकारी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 60 प्रतिशत कोविड-19 मरीजों ने अस्पतालों में भर्ती होने के 72 घंटों के भीतर दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यह इंगित करता है कि कोविड-19 के अधिकतर संदिग्ध मरीज सही समय पर जांच नहीं करवाते हैं और हालत गंभीर होने जाने पर अस्पतालों में भर्ती होते हैं।

17:45 (IST)26 Aug 2020
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 82 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5898 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है।

17:38 (IST)26 Aug 2020
कोविड-19: पंजाब के तीन और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र से पहले राज्य के तीन और विधायकों के कोराना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कांग्रेस विधायक परगट सिंह, अकाली दल विधायक गुरप्रताप सिह वडाला और आप विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर संक्रमित पाये गये हैं। जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा कि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास में हैं।

16:29 (IST)26 Aug 2020
भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने में एन-95 मास्क को माना उपयोगी

एक अध्ययन में कहा गया है कि एन-मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को घटाने में ज्यादा कारगर हो सकता है । साथ ही, संक्रमण को रोकने के लिए मास्क नहीं लगाने के बजाए कोई भी मास्क लगाना ज्यादा ठीक रहेगा। अध्ययन करने वाली टीम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक भी थे । शोधकर्ताओं ने कहा कि खांसने या छींकने के दौरान मुंह से निकले अति सूक्ष्म कणों का हवा में प्रसार हो सकता है तथा कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रसार को यह और फैला सकता है ।

15:53 (IST)26 Aug 2020
पुणे में 6 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज

देश में आज से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' का ट्रायल शुरू किया गया। पहले चरण में पुणे के भारतीय विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 6 वॉलंटियर्स को इसकी डोज दी गई। बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका द्वारा बनाई गई इस वैक्सीन का दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल ही भारत में किया जाएगा। पहले फेज की टेस्टिंग को दोहराने की जरूरत नहीं होगी।

15:32 (IST)26 Aug 2020
हिमाचल प्रदेशः राज्य में आज मिले कोरोना के 52 नए केस, संक्रमितों की संख्या 5206 हुई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का खतरा थमता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में आज 52 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ अब हिमाचल में कोरोना के कुल 5206 केस हैं। इनमें 1352 एक्टिव हैं, जबकि 3771 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 29 लोगों की जान भी गई है। सबसे ज्यादा 1283 केस सोलन में हैं, जबकि कांगड़ा में भी 717 केस आ चुके हैं।

15:01 (IST)26 Aug 2020
अमेरिकाः मिसीसिपी राज्य में 600 टीचर और 4 हजार स्टू़डेंट्स किए गए क्वारैंटाइन

मिसीसिपी राज्य में करीब 4 हजार स्टूडेंट्स और 600 टीचर्स को क्वारैंटाइन किया गया है। यहां पर सिर्फ 17 से 21 अगस्त के बीच ही स्कूलों में पढ़ाने वाले 144 शिक्षक और 292 स्टूडेंट्स संक्रमित मिले हैं। राज्य के हेल्थ ऑफिसर डॉ थॉमस ई डॉब्स ने बताया कि 31 स्कूलों से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और यहां काम करने वाले स्टाफ को क्वारैंटाइन किया गया है।

14:32 (IST)26 Aug 2020
प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ी, फेफड़ों के संक्रमण का चल रहा इलाज

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना संक्रमित होने के बाद हुई ब्रेन सर्जरी से उनकी हालत अब भी नाजुक बनी है। दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के मुताबिक, उनकी हालत अभी और खराब हुई है और उनके फेफड़ों में भी संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। कल के बाद उनकी स्थिति बिगड़ी है। फिलहाल वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम उन पर लगातार नजर बनाए हुए है।

14:02 (IST)26 Aug 2020
गैर-जिम्मेदार लोगों की वजह से बढ़ रही कोरोना महामारीः आईसीएमआर प्रमुख

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों के मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग नहीं रखने से देश में कोरोना महामारी बढ़ रही है। भार्गव ने यह भी कहा कि आईसीएमआर ने दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू किया है, जो सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले राष्ट्रीय सीरो सर्वे की पूरी रिपोर्ट की दो बार समीक्षा की गई है।

13:32 (IST)26 Aug 2020
आयुष मंत्री श्रीपद नायक की तबियत में सुधार, 14 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती

आयुष मंत्री श्रीपद नायक की तबियत में सुधार हुआ है। उन्हें कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत के बीच वे पिछले 14 दिन से भर्ती हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी हालत बेहतर हो रही है। दिल्ली से एम्स की एक टीम ने उनकी जांच की है। अब उन्हें एम्स में एडमिट करने की जरूरत नहीं है।

13:01 (IST)26 Aug 2020
पुडुचेरी में कोरोना के 511 नए केस आए, संक्रमितों की संख्या 12 हजार के करीब

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 511 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि 8 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की संख्या 11,930 पर पहुंच गई है, जबकि कुल 180 जानें गई हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल करीब 4264 एक्टिव केस हैं, जबकि 7 हजार 486 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिलहाल 2114 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 2150 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।

12:30 (IST)26 Aug 2020
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना से संक्रमित

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। साथ ही लिखा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, वे अपना टेस्ट करा लें। बता दें कि देशभर में नेताओं का कोरोना की चपेट में आना जारी है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, श्रीपद नायक के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और कई अन्य बड़े नेता संक्रमित हो चुके हैं।

12:03 (IST)26 Aug 2020
कोरोना के नंबर बढ़े तो केजरीवाल ने बुला ली स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक

दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना के 1544 केस आए हैं, जो कि 40 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने आवास पर मंत्रियो की बैठक बुला ली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल रहे। बता दें कि फिलहाल दिल्ली में कुल 1 लाख 64 हजार केस हैं, जबकि 4330 लोगों की संक्रमण से जान भी गई है।

11:34 (IST)26 Aug 2020
ओडिशाः 24 घंटे में कोरोना के 3371 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 87 हजार के पार

ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3371 नए केस आए हैं। इसी के साथ अब तक यहां कुल 87 हजार 602 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें फिलहाल 27,638 एक्टिव केस हैं, जबकि 59,470 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य का गंजम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 16 हजार 78 पर पहुंच चुकी है, जबकि राज्य में हुई कुल 481 मौतों में से 190 से ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं।

11:03 (IST)26 Aug 2020
राजस्थानः आज कोरोना के 610 नए मामले, 6 की मौत

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 610 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 73 हजार 935 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 938 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 127 मामले बीकानेर में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा जयपुर से भी 126 केस आए हैं। फिलहाल राज्य में 58,342 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 14,607 एक्टिव केस हैं।

10:33 (IST)26 Aug 2020
सड़क बंद हों, तो हेलिकॉप्टर से ले जाएं कोरोना सैंपल्सः उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना सैंपल्स को टेस्टिंग लैब तक लाने-ले जाने में अगर भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद होती हैं, तो इसके लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सिलसिले में हाल ही में स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

10:05 (IST)26 Aug 2020
तेलंगानाः कोरोना के 3018 नए मामले आए, 10 मौतें

तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3018 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 10 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 1 लाख 11 हजार 688 है। इनमें 25 हजार 685 एक्टिव केस हैं, जबकि 85 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 780 लोगों की जान गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।

09:39 (IST)26 Aug 2020
कोरोनावायरस से संक्रमित 2.70% मरीज ही ऑक्सीजन पर, 0.29 फीसदी वेंटिलेटर पर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली जांच में कई गुना वृद्धि हुयी है। वहीं, संक्रमण दर में खासी कमी आयी है। कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या देश में उपचाराधीन मरीजों की 3.4 गुना है। मंत्रालय के मुताबिक, पहली बार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 24 घंटों के अंदर 6,423 की कमी आयी है। इस वायरस से संक्रमित मौजूदा मरीजों में 2.70 प्रतिशत मरीज आक्सीजन पर हैं, जबकि 1.92 प्रतिशत लोग आईसीयू में तथा 0.29 प्रतिशत लोग वेंटिलेंटर पर हैं।

09:11 (IST)26 Aug 2020
भारत में 24 घंटे में 8 लाख 23 हजार टेस्ट हुए, अब तक 3.76 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स जांचे गए

देश में 24 घंटे में कोरोना के 8 लाख 23 हजार 992 टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 3 करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 75 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में शनिवार को पहली बार कोरोना के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।

08:41 (IST)26 Aug 2020
असमः कोरोना के 1973 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 94 हजार के पार

असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 1973 नए मामले आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 94,593 पर पहुंच गई। इनमें 74 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 19,515 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 260 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

08:16 (IST)26 Aug 2020
आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, सीएम नहीं होंगे शामिल

हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल नहीं होंगे। एक दिन पहले ही खट्टर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। ऐसे में वे सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनकी गौरमौजूदगी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सरकार का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि खट्टर के अलावा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, करनाल के सांसद संजय भाटिया और भाजपा के चार विधायक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

07:53 (IST)26 Aug 2020
मिजोरमः कोरोना को 14 नए केस, संक्रमितों की संख्या 967 हुई

मिजोरम में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अब बढ़ता नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब राज्य में पीड़ितों की संख्या 967 पहुंच चुकी है। इनमें 503 एक्टिव केस हैं, जबकि 464 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। कुल केस में 700 के करीब संक्रमित पुरुष हैं, जबकि करीब 200 महिलाएं हैं। एक अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है।

07:28 (IST)26 Aug 2020
आईसीएमआर ने दी भारतीय टेस्ट किट को मंजूरी

आईसीएमआर ने पहली बार भारत में बनी एक किट को कोरोना की टेस्टिंग के लिए मंजूरी दी है। बताया गया है कि इस किट से सिर्फ उंगली से खून के जरिए ही कोरोना की एंटीबॉडी का पता लगाया जा सकेगा। यह टेस्ट किट देशभर के नर्सिंग होम्स के साथ अस्पतालों और प्राइवेट लैब्स में मौजूद होगी।

06:50 (IST)26 Aug 2020
सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर नरेला का साप्ताहिक बाजार बंद

उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में कोविड-19 महामारी के कारण लागू सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर मंगलवार को साप्ताहिक बजार को बंद करने का आदेश दिया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को करीब पांच महीने के बाद दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को एहतियाती उपायों के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि नरेला में मंगलवार को साप्तहिक बाजार बंद कर दिया गया क्योंकि सामाजिक दूरी के आदेश का पालन नहीं हो रहा था।

05:44 (IST)26 Aug 2020
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हुई

देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

04:36 (IST)26 Aug 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1145 नये मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 1145 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 23,199 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 308 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है

03:46 (IST)26 Aug 2020
सिक्किम में कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आए

सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1475 हो गई। सूचना, शिक्षा और संचार अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि सभी नये मामले पूर्वी सिक्किम में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 418 लोगों का महामारी का इलाज चल रहा है, जबकि 1054 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

02:21 (IST)26 Aug 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 1370 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 980 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 1370 नये मामले सामने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 73325 हो गयी जिनमें से 14219 रोगी उपचाराधीन हैं।

00:46 (IST)26 Aug 2020
प्रयागराज में कोरोना से एक दिन में 300 से अधिक लोग संक्रमित, तीन व्यक्तियों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 338 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 7815 पहुंच गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 67 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3072 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1999 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है।

22:12 (IST)25 Aug 2020
भारत दे रहा ‘‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’’ फॉर्म्युला पर जोर!

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "कोविड जांच की संख्या एक अगस्त को प्रति दस लाख पर 363 थी जो अब बढ़ कर 600 जांच से अधिक हो गयी है।" बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 26,685 हो गई है और देश में अब तक लगभग 3.7 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 8.60 प्रतिशत रह गई है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ‘‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’’ यानी जांच, रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और संक्रमित लोगों के उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसने कहा कि संक्रमण के प्रसार को सीमित करने में पहले कदम के रूप में समय पर रोगियों की पहचान, रोगियों को समय पर पृथक-वास में भेजने, प्रभावी उपचार और जांच संख्या में वृद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका है।